सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित रहे। इसके लिए हमने कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इसके लिए थानों में स्वागत कक्ष बनाएं ताकि थाने में सभी को सम्मान मिले।
सीएम ने बड़ा निर्णय लेते हुए देर रात खुलने वाले क्लब, बार को 12 बजे से पहले बंद करवाने का फैसला किया है। उन्होंने गली-गली में खुले बार और क्लबों को लेकर कहा कि उन्हें भी रेगुलेट करने के बारे में सोचा जाएगा। सीएम ने कहा कि रात 12 बजे से पहले अपनी दुकान समेट लें ताकि लोग घरों में रह सकें।
बजट में युवाओं पर रहेगा फोकस
सीएम गहलोत ने अपने तीसरे कार्यकाल का आखिरी बजट 8 फरवरी को पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार का बजट युवाओं पर फोकस रहेगा।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें