जयपुर: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में बच्चों की सेहत सुधारने की दिशा में अशोक गहलोत सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। गहलोत सरकार अब सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील खाने के साथ एक गिलास दूध भी पिलाने जा रही है। इसके लिए सीएम गहलोत मंगलवार 29 नवंबर को सीएमआर से प्रदेश में बालगोपाल योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा इस योजना के तहत कक्षा 1 से 8 तक में पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त में यूनिफॉर्म के दो फ्री सेट मिलेंगे।
बता दें इस योजना का फायदा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 67 लाख बच्चों को मिलेगा। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश के 33 जिलों में ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है।
यहां जानें योजना के लाभ
इसके तहत राजस्थान सरकार ने कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को स्कूल यूनिफार्म वितरण शुरू कर दिया है। इन्हें साल में 2 जोड़ी यूनिफॉर्म दिया जाएगा और सिलाई के लिए अलग से ₹200 इन बच्चों या उनके अभिभावकों के खाते में डाले जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्चुअल तरीके से शुरुआत की गई इस योजना के तहत 67 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को मिलेगी यूनिफॉर्म। प्रदेश में 64,479 सरकारी स्कूल हैं।
सप्ताह में मिलेगा 150 मिलीलीटर दूध
इसके साथ ही मिल्क पाउडर से बना दूध प्रार्थना सभा के बाद बच्चों को देने की योजना की भी शुरुआत की गई है। इसके तहत सरकारी स्कूलों में आने वाले विद्यार्थियों को सप्ताह में 2 दिन गर्म दूध दिया जाएगा। कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों को 150 मिलीलीटर दूध देने की शुरुआत आज मंगलवार से हुई है।
इस साल 476.44 करोड रुपए का रखा था बजट
गौरतलब हो कि राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साल 2022-23 के बजट के दौरान घोषणा करते हुए कहा था कि मिड-डे मील योजना के तहत कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को हफ्ते में दो दिन डिब्बे का गर्म दूध देने के लिए 476.44 करोड़ रुपए के अतिरिक्त फंड का प्रावधान किया गया है। जिसके बाद बीते दिनों सीएम गहलोत ने इसकी वित्तीय मंजूरी जारी की। जानकारी के अनुसार स्कूलों में राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन की मदद से दूध पहुंचाया जाएगा।