Rajasthan Politics: सीएम अशोक गहलोत रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित हुए कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि बीजेपी वाले हमारी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का लेकर प्रस्ताव पास कर रहे हैं।
बीजेपी सत्ता में आते ही भूखे भेड़िए जैसा बर्ताव करती है। जिस तरह भूखे भेड़िए को कुछ खाने को मिल जाता है। उसकी स्थिति बन जाती है उसी तरह का हाल बीजेपी का है।
बीजेपी राज में करप्शन 10 गुना बढ़ जाता है
सीएम ने आगे कहा कि हमारी सरकार में भ्रष्टाचार के विरूद्ध रिकाॅर्ड कार्रवाई हुई है। केंद्र और राज्यों में बीजेपी के सत्ता में आते ही देख लीजिए क्या होता है? मैं नहीं कह रहा हूं आप किसी से भी पूछ लीजिए। पहले इनकम टैक्स में एक फाइल के लिए 1 लाख रुपए देते थे। अब 10 लाख रुपए देने पड़ रहे हैं। इनका राज आते ही करप्शन 10 गुना बढ़ जाता है।
सत्ता में आने का केवल सपना देखे बीजेपी
सीएम ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि इनसे पूछो तुम राज में आना चाहते हो, यह सपना ही देखो। जनता तय करेगी, किसको सत्ता में लाना है। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी में दम है तो केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ प्रस्ताव पास करके दिखाएं। प्रस्ताव पास करके कहे कि इस व्यक्ति के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप हैं ऐसे में आप इसे मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें।
गजेंद्र सिंह को सीरियस लेने की जरूरत नहीं है
जब उनसे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप पर उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति को सीरियस लेने की जरूरत नहीं है। इसे संजीवनी केस में एसओजी अभियुक्त मान चुकी है। जब मामला कोर्ट में जाएगा तो इस पर भी फैसला हो जाएगा।