Jaipur: सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को जयपुर में गांधी दर्शन सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं। केंद्र की सत्ता में बैठे लोगों को आलोचना पसंद नहीं है। विपक्ष को खत्म करना चाहते हैं। अगर लोकतंत्र में विपक्ष नहीं हो तो पक्ष का क्या मतलब है। उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठे लोग आलोचना करने वाले को देशद्रोही समझ रहे हैं। मैं तो कहता हूं मेरी और मेरी सरकार की आलोचना होती है तो मुझे अच्छा लगता है।
गहलोत ने आजादी के आंदोलन में बीजेपी की भूमिका को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बलिदान देने वाली पार्टी है। अब ये लोग सत्ता में आ गए हैं। इन्हें आप ईमानदारी से पूछिए कि आजादी की जंग में ये बीजेपी वाले कहां थे।
देश किस दिशा में जाएगा कोई नहीं कह सकता- सीएम
सीएम ने केंद्र को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र की स्थिति क्या है, देश किस दिशा में जाएगा कोई नहीं कह सकता। जिस प्रकार आरएसएस-बीजेपी के लोगों ने कब्जा किया है। धर्म और जाति के नाम पर चुनाव जीतना बहुत आसान काम होता है। जाति और धर्म ऐसी चीज है, उसमें सब कुछ संभव है। उन्होंने आगे कहा कि ट्विटर के संस्थापक ने जो आरोप लगाए हैं वह गंभीर है। सरकार मतलब तब होता है, जब विपक्ष की आलोचना सुनने का माद्दा हो।
केंद्र में बैठे लोग शांति और अहिंसा विभाग बनाए
सीएम ने कहा कि अगर केंद्र में बैठे बीजेपी के लोगों को शांति और अहिंसा में यकीन है तो केंद्र में शांति और अहिंसा विभाग बनाइए। लोकतंत्र का खाली मुखौटा पहनकर आप सरकार बनाते हो, वह अलग बात है। आप केंद्र में शांति और अहिंसा विभाग बनाओ तब मानेंगे कि आप ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं।
राजस्थान गाँधी दर्शन सम्मेलन | जयपुर https://t.co/lwNwX47fLV
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 14, 2023
गहलोत ने कहा कि बीजेपी-आरएसएस ने अन्ना हजारे, बाबा रामदेव और केजरीवाल को आगे करके यूपीए सरकार के खिलाफ माहौल बनाया। 2जी स्पेक्ट्रम, कोलगेट मुद्दे को उठाकर यूपीए सरकार को बदनाम किया। लोकपाल को लेकर कितना हंगामा हुआ लेकिन आज देश में लोकपाल की चर्चा तक नहीं होती।
कांग्रेस बलिदान देने वाली पार्टी
गहलोत ने आजादी के आंदोलन में बीजेपी की भूमिका को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बलिदान देने वाली पार्टी है। अब ये लोग सत्ता में आ गए हैं। इन्हें आप ईमानदारी से पूछिए कि आजादी की जंग में ये बीजेपी वाले कहां थे। आजादी की जंग में बीजेपी वालों ने एक उंगली भी कटाई क्या? बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की बात करते हैं। कहते हैं 70 साल में कुछ नहीं किया। आज देश 70 साल में कहां से कहां पहुंच गया।