---विज्ञापन---

जयपुर में बोले सीएम अशोक गहलोत- ‘निर्दलीयों ने साथ नहीं दिया होता तो हमारा काम हो जाता’

Jaipur: सीएम गहलोत शुक्रवार को जयपुर के जमवारामगढ़ क्षेत्र के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने महंगाई राहत कैंपाें का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्हाेंने एक जनसभा को संबोधित किया। हालांकि उनके जमवारामगढ़ आने से पहले एक गफलत हो गई। सीएम एक गलत सूचना की वजह से कार्यक्रम में 1 घंटे देरी से पहुंचे। इस वाकये का […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 24, 2023 10:22
Share :
Jaipur, CM Ashok Gehlot

Jaipur: सीएम गहलोत शुक्रवार को जयपुर के जमवारामगढ़ क्षेत्र के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने महंगाई राहत कैंपाें का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्हाेंने एक जनसभा को संबोधित किया। हालांकि उनके जमवारामगढ़ आने से पहले एक गफलत हो गई। सीएम एक गलत सूचना की वजह से कार्यक्रम में 1 घंटे देरी से पहुंचे। इस वाकये का जिक्र सीएम ने स्वयं जनसभा को संबोधित करते समय बताया। सीएम ने बताया कि हमें कहा गया कि वहां पर अंधड़ आ गया, टेंट गिर गया है। जब हम यहां आए तो हमें मालूम पड़ा कि यहां तो लोग गर्मी से मर रहे हैं उमस से बहनें परेशान हो रही हैं। इसकी तकलीफ मुझे है।

निर्दलीयों की वजह से मैं सीएम के रूप में आपके सामने खड़ा हूं

सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए जुलाई 2020 के घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पहले की तरह आप हमें चुनाव जिताओ। हमारी पार्टी ने जयपुर की 19 सीटों में 10 पर विजय प्राप्त की। 6 सीटें भाजपा के खाते में गई। 3 पर हमारी पार्टी के निर्दलीय जीते। सीएम ने कहा कि इन तीनों समेत 11 निर्दलीयों ने हमारा साथ नहीं दिया होता तो हमारा काम हो गया था। मैं आज आप लोगों के सामने सीएम के रूप में खड़ा नहीं होता। आप समझ जाइए कि देश में सरकारों को गिराने का कितना खतरनाक काम चल रहा है। कर्नाटक, मध्यप्रदेश, और अन्य राज्यों में सरकार गिर गई।

---विज्ञापन---

ईसरदा को लेकर हम डीपीआर बना रहे हैं

सीएम ने आगे कहा कि इस क्षेत्र में पानी को लेकर बहुत सारी समस्याएं हैं। यह हम सब जानते हैं। केंद्र सरकार ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कर देती है तो मेरा दावा है कि ईसरदा को लेकर हम जो डीपीआर बना रहे हैं, उससे हम रामगढ़ को भी भर देते। रामगढ़ बांध ईसरदा बांध से ही भरा जा सकता है जिसके लिए हमने काम शुरू कर दिया हैं। सीएम ने आगे कहा कि सरकार भले ही कितना ही अच्छा काम कर ले, जनता आशीर्वाद देगी तो हमारी ही सरकार बनेगी। क्योंकि लोकतंत्र में माई बाप जनता ही होती है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jun 24, 2023 10:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें