---विज्ञापन---

‘ज्यूडिशियरी में भयंकर करप्शन…’, सीएम गहलोत ने उठाए बड़े सवाल

Ashok Gehlot Statement on Judiciary: के जे श्रीवत्सन, जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने न्यायपालिका में भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम बोले- ज्यूडिशियरी में भयंकर करप्शन हो गया है। मैंने सुना है कि कई वकील तो जजमेंट भी लिखकर ले जाते हैं और वही जजमेंट कोर्ट से आता है। हालत बड़ी […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 31, 2023 00:06
Share :
CM ashok gehlot Statement on judiciary
CM ashok gehlot Statement on judiciary

Ashok Gehlot Statement on Judiciary: के जे श्रीवत्सन, जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने न्यायपालिका में भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम बोले- ज्यूडिशियरी में भयंकर करप्शन हो गया है। मैंने सुना है कि कई वकील तो जजमेंट भी लिखकर ले जाते हैं और वही जजमेंट कोर्ट से आता है।

हालत बड़ी गंभीर

सीएम ने कहा- ज्यूडिशियरी में यह क्या हो रहा है? चाहे लोअर हो या अपर ज्यूडिशियरी, हालत बड़ी गंभीर है। यह देशवासियों को सोचना चाहिए। अगर सरकार गंभीरता से काम करना चाहती है। आरएसएस को अलग विचार वाला संगठन माना जाता था, लेकिन आज उनका चरित्र और चेहरा कहां चला गया?

ज्यूडिशियरी भी दबाव में है 

सीएम अशोक गहलोत ने ED, CBI, इनकम टैक्स पर बयान देते हुए कहा- अब तो ये लोग भी इशारा कर देते हैं। कहते हैं कि अपने फोन संभाल लो, 15 मिनट में आएंगे। गहलोत ने कहा – इस सरकार के रहते देश बहुत चिंतित है। लोकतंत्र खतरे में है और संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं। ज्यूडिशियरी भी दबाव में है।

अंतरात्मा से पूछना चाहिए

सीएम बोले- सीबीआई, ED डायरेक्टर और अध्यक्ष इनकम टैक्स को अपनी अंतरात्मा से पूछना चाहिए। क्या उनको ऊपर से आदेश आते हैं? वह लोगों के घरों में घुस रहे हैं। बिना सोचे समझे और बिना असेसमेंट के किसी के भी घर में घुस रहे हैं। सीएम ने कहा- असेसमेंट करना पड़ता है, उसके बाद पता लगता है कि किसी के पास आय से ज्यादा पैसे की क्या संभावना है?

दो टूक बात करें

सीएम आगे बोले- इन एजेंसियों के मुखियाओं को चाहिए कि वह ऊपर वालों से दो टूक बात करें कि अब हम नहीं कर सकते। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो इतिहास उन्हें माफ नहीं करेगा। सीएम बोले, यह हमारी प्रीमियर एजेंसी हैं। हम इनका सम्मान करते हैं। हमें इन एजेंसियों पर गर्व है। आज अगर अर्थव्यवस्था मजबूत नहीं रहेगी, करप्शन में जीरो टॉलरेंस नहीं रहेगा, तो देश आगे कैसे चलेगा? उसके लिए इन संस्थाओं की मजबूती बहुत जरूरी है।

First published on: Aug 30, 2023 10:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें