---विज्ञापन---

CM अशोक गहलोत ने पूर्व सीएम की तारीफ, कहा-मैं अच्छे काम पकड़ लेता हूं, इस योजना का किया जिक्र

Rajasthan News: राजस्थान में साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावी तैयारियां भी शुरू कर दी है। जबकि वह अपनी सरकार की योजनाओं और कामकाज को लेकर लगातार जनता के बीच एक्टिव है। इस बीच जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jul 3, 2023 17:10
Share :
cm ashok gehlot
cm ashok gehlot

Rajasthan News: राजस्थान में साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावी तैयारियां भी शुरू कर दी है। जबकि वह अपनी सरकार की योजनाओं और कामकाज को लेकर लगातार जनता के बीच एक्टिव है। इस बीच जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तारीफ की है।

पालनहार योजना की तारीफ

सीएम गहलोत ने राजे सरकार के दौरान राजस्थान में शुरू हुई पालनहार योजना की तारीफ करते हुए विपक्ष पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य प्रदेश के लोगों की सेवा करने हैं। भले ही मैं किसी पद पर रहूं या ना रहूं। लेकिन प्रदेश के लोगों को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि राजस्थान के लोगों की सेवा के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा। बता दें कि यह बात सीएम गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित पालनहार योजना के लाभार्थी बच्चों से संवाद प्रोग्राम में कही है।

---विज्ञापन---

शायराना अंदाज में सीएम गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस कार्यक्रम में शायराना अंदाज में दिखे उन्होंने कहा कि ‘ना पूछो मेरी मंजिल कहां है, अभी तो सफर का इरादा किया है। ना हारुंगा हौसला उम्र भर, यह मैंने किसी और से नहीं, खुद से वादा किया है।’ उनके इस बयान की चर्चा राजस्थान के सियासी गलियारों में शुरू हो गई हैं, क्योंकि राजस्थान कांग्रेस में चुनावी साल में जमकर सियासी हलचल देखी जा रही है।

राजे की योजना को मैंने पकड़ लिया

सीएम गहलोत ने कहा कि ‘ पालनहार योजना वसुंधरा राजे ने लागू की थी। लेकिन उन्होंने इस योजना में कोई पैसा नहीं बढ़ाया था। लेकिन जब योजना लागूं हो गई थी तो मैंने इसकों पकड़ लिया। क्योंकि मैं अच्छे काम पकड़ लेता हूं। हमारी जो योजनाएं होती थी, उनको सरकार बदलने का काम कर देती थी। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए था। लेकिन जब हमारी सरकार आती है तो हम उनकी योजनाओं को बंद नहीं करते हैं, क्योंकि हमारी सोच पॉजिटिव रहती है। इसलिए यह योजना वसुंधरा सरकार ने लागू की थी। जिस हमने और मजबूत बनाया है।’

---विज्ञापन---

पालनहार योजना के पैसे किए ट्रांसफर

बता दें कि आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पालनहार योजना के दो महीनों का पैसा एक साथ ट्रांसफर किया है। उन्होंने जून और जुलाई महीने का पालनहार योजना के 150 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। बता दें कि सरकार की इस योजना के तहत विधवा महिलाओं के बच्चे, मौत की सजा पाए कैदियों के बच्चे, एचआईवी पीड़ितों के बच्चे, सिलिकोसिस पीड़ित माता पिता के बच्चे आते हैं। इसके अलावा कोविड के दौरान जिन बच्चों के माता-पिता नहीं रहे उनकों भी इस योजना में शामिल किया गया है।’

सीएम गहलोत के पैरों में लगी चोट

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पैरों में इस वक्त चोट लगी हुई है। ऐसे में वह दोनों पैर कुर्सी पर रखकर बैठे थे। उनके दोनों पैरों के अंगूठों में एक साथ फ्रैक्चर हो गया है। जिस पर सीएम गहलोत ने कहा कि ऐसा कभी-कभी होता है जब एक साथ दोनों पैरों में चोट लग जाए।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jul 03, 2023 05:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें