---विज्ञापन---

Mahangai Rahat Camp: सीएम गहलोत ने जयपुर में की महंगाई राहत कैंप की शुरुआत, पूजा देवी को दिया पहला गैस सिलेंडर

CM Ashok Gehlot: राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को अपनी महत्वाकांक्षी योजना महंगाई राहत कैंप का उद्घाटन किया। जयपुर के सांगानेर में हुए इस कैंप में पूजा देवी प्रजापत को रसोई गैस सिलेंडर देकर पहला लाभार्थी बनाया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज पूरे राज्य में 1799 जगहों पर इस तरह के […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 24, 2023 13:27
Share :
Mahangai Rahat Camp, CM Started Today

CM Ashok Gehlot: राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को अपनी महत्वाकांक्षी योजना महंगाई राहत कैंप का उद्घाटन किया। जयपुर के सांगानेर में हुए इस कैंप में पूजा देवी प्रजापत को रसोई गैस सिलेंडर देकर पहला लाभार्थी बनाया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज पूरे राज्य में 1799 जगहों पर इस तरह के कैंप लगाए गए हैं।

केंद्र को महंगाई कम करने के प्रयास करने चाहिए

महंगाई राहत कैंप का उद्घाटन करने के बाद सीएम ने केंद्र पर तंज कसते हुए कहा कि मंहगाई बहुत तेज मार कर रही है। भारत सरकार को भी मंहगाई को कम करने के प्रयास करने चाहिए। इसलिए हमने गैस सिलेंडर उज्जवला योजना के सस्ते किए हैं, क्योंकि लोग सिलेंडर नहीं खरीद पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में 1799 स्थानों पर यह शिविर शुरू हो रहे हैं आने वाले दिनों में इसकी संख्या बढ़कर 2700 तक हो जाएगी।

---विज्ञापन---

गैस एजेंसी जाकर चेक किया रिकाॅर्ड

सीएम ने कहा कि आज मैं एक एजेंसी में गया, वहां 32 हजार कनेक्शनधारी हैं। जिसमें से 1500 कनेक्शन उज्जवला योजना के हैं इसमें 150 ही गैस का सिलेंडर ले रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इन कैंपों की सबसे बड़ी खासियत है कि कोई अगर अपना जनाधार लेकर यहां केवल बिजली के लिए आया है तो उसे चैक किया जाएगा क्या वह दूसरी योजना का फायदा लेने के लिए भी योग्य है या नहीं।

जानें कहां-कहां लगेंगे कैंप

सीएम ने महंगाई से त्रस्त प्रदेश की आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए ही बजट में बहुत से प्रावधान किए हैं। कई ऐसी योजनाएं हैं जिनकी राशि बढाई गई है तो कुछ नई योजनाएं शुरू की गई हैं। इनका लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए 11 हजार 283 ग्राम पंचायतों और 750 शहरी वार्डाें में ये कैम्प लगाए जा रहे हैं। जिनमें पात्र व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर लाभ प्राप्त कर सकेगा।

इन योजनाओं का मिलेगा लाभ

1. मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत 500 रुपये में सिलेन्डर
2. मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली
3. मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली
4. मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले सभी लाभार्थियों को प्रत्येक माह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट
5. मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत महात्मा गांधी नरेगा में 100 कार्य दिवस पूरा करने वाले परिवारों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार एवं कथौड़ीए सहरिया तथा विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस का रोजगार
6. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष में 125 दिन कार्य के अवसर
7. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह तथा प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि
8. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए
9. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए
10. मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत 2 दुधारू गौवंशीय पशुओं के लिए प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 24, 2023 01:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें