के जे श्रीवत्सन, भीलवाड़ा: भीलवाड़ा के सांगानेर में पाकिस्तान के नारे लगाने के मामले में पुलिस ने एक नया खुलासा किया है। भीलवाड़ा की सुभाष नगर थाना पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए पीएफआई के पूर्व जिलाध्यक्ष अब्दुल सलाम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस सलाम से पूछताछ कर रही है।
दरअसल 2021 में सांगानेर इलाके में एक रैली निकाली गई थी इस रैली में पाकिस्तान के नारे लगाए गए थे जो एफएसएल रिपोर्ट में सही पाए गए हैं। सुभाष नगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने कहा कि 15 मई 2022 को सांगानेर के रहने वाले नेमीचंद खटीक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस रिपोर्ट में बताया था कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। जिसमें 500 से ज्यादा लोग सांगानेर कस्बे में रैली निकाल रहे है। इस रैली में शामिल लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाते नजर आ रहे हैं।
बता दें यह रैली 7 फरवरी 2021 में SDPI के सिंबल पर वार्ड 57 से चुनाव जीतने वाले नाथूलाल राव के लिए सांगानेर में निकाली गई थी। इस रैली का नेतृत्व PFI के पूर्व जिलाध्यक्ष अब्दुल सलाम अंसारी द्वारा किया गया था। जिसमें रैली में शामिल लोग पाकिस्तान के नारे लगाते हुए साफ नजर आ रहे है।
आपको हमारे विरोधी देश के लिए इस तरह से नारे लगाना देशभक्ति के लिए भी खतरनाक है। इसलिए प्रार्थी ने कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने प्रार्थी द्वारा उपलब्ध करवाए गए वीडियो को जांच के लिए भेज दिया था। जिसके बाद एफएसएल रिपोर्ट में यह वीडियो सही पाया गया।