---विज्ञापन---

प्रशासन गांवों के संग अभियानः अजमेर में भाइयों के बीच 30 साल पुराना विवाद हुआ हल, जानें सफलता की कहानी

प्रशासन गांवों के संग अभियानः प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 के तहत प्रदेश में आयोजित महंगाई राहत कैंप लोगों के जीवन में खुशियों का नया सवेरा लेकर आ रहे हैं। इन कैम्पों में जहां लोगों को राज्य सरकार की बेहतरीन योजनाओं का लाभ मिल रहा हैं, वहीं सालों पुराने विवाद हल होकर आपसी मनमुटाव भी […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 16, 2024 17:08
Share :
Campaign With Villages

प्रशासन गांवों के संग अभियानः प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 के तहत प्रदेश में आयोजित महंगाई राहत कैंप लोगों के जीवन में खुशियों का नया सवेरा लेकर आ रहे हैं। इन कैम्पों में जहां लोगों को राज्य सरकार की बेहतरीन योजनाओं का लाभ मिल रहा हैं, वहीं सालों पुराने विवाद हल होकर आपसी मनमुटाव भी समाप्त हो रहे हैं।

अजमेर जिले के जाजोता ग्राम निवासी सहखातेदार जमनी पत्नी बाला, बालाराम पुत्रा हेमा, भंवरलाल पुत्रा परसा, मोहनलाल पुत्रा परसा, रामनिवास पुत्र हनुमान, सीता पत्नी महावीर के मध्य जमीन के बंटवारे को लेकर 30 वर्षों से विवाद चला आ रहा था। विवाद हल करने के लिए पूर्व में भी प्रयास किए गए। परन्तु समस्त सहखातेदारों के मध्य सहमति नहीं बनने तथा पारिवारिक कार्यो के व्यस्तता के कारण सहमति से बंटवारा नहीं हो सका।

---विज्ञापन---

सभी सह खातेदारों को शिविर में बुलाया गया

प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 कैम्प जाजोता में इन सह खातेदारों को प्री कैम्प तैयारी शिविर में बुलाया गया। सहमति विभाजन से पृथक-पृथक खाते बनने तथा सरकारी योजनाओं में व्यक्तिगत रूप से आवेदन कर लाभ प्राप्त करने की सुविधा मिली। किसान सम्मान निधि में व्यक्तिगत लाभ प्राप्त करने में सुविधा होने सहित समस्त सुविधाओं की समझाइश की गई।

बंटवारे से सभी खातेदार खुश

सभी सहखातेदार इन खसरों के सहमति विभाजन के लिए 30 वर्ष के पश्चात सहमत हुए। सभी सहखातेदारों ने खुशी-खुशी बंटवारा प्रस्ताव पर अपनी सहमति स्वरूप हस्ताक्षर व अंगूठा निशानी अंकित कर बंटवारा प्रस्ताव स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया। सहमति से बंटवारा होने से समस्त सहखातेदारों में खुशी की लहर दौड़ गई।

---विज्ञापन---

(lapeerhealth)

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

Edited By

rahul solanki

First published on: May 16, 2023 03:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें