पावटा: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के जन्मदिन पर पावटा में शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। एसएचएम कॉलेज में इस शिविर को घीसाराम बोहरा वेलफेयर सोसायटी के देखरेख में लगाया गया। रक्तदान शिविर में 1370 यूनिट खून का संग्रहण हुआ। अनुसूचित जनजाति भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा मुख्य अतिथी के रूप में शामिल हुए। उन्होंने केट काटकर शिविर की शुरुआत की।
भाजपा नेता जीएल यादव ने बताया कि राम ब्लड बैंक चौमू, जीवनधारा ब्लड बैंक कोटपुतली, रजनीश ब्लड बैंक शाहपुरा की टीम ने रक्त को संग्रहित किया। प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा लोगों को शिविर से प्रेरणा लेकर आगे आना चाहिए। आपके द्वारा दान किया गया रक्त किसी की जान बचा सकता है।
इस रक्तदान शिविर में कोटपूतली भाजपा नेता मुकेश गोयल, भाजपा जिला उपाअध्क्ष गिरिराज शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता निर्मल पंसारी, देवनारायण, जयराम यादव, मंगल यादव, अशोक कुमार, हरि बल्लीवाल, धोलाराम यादव, जल प्रहरी दीप सिंह शेखावत, पूर्व तहसीलदार रामनिवास यादव, पूर्व प्रधान संतोष गुर्जर, सरपंच निर्मल सिंह शेखावत, मंडल अध्यक्ष गोपाल मोरिजावाला, पूर्व जिला पार्षद धूड सिंह शेखावत, ओपी बायला, विराटनगर कॉलेज अध्यक्ष विकास साडिया, रमेश यादव, मनीष नागर, महेश सैनी, गिरवर सिंह यादव आदि ने संबोधित किया।