BJYM Protest Ajmer: अजमेर में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आज आरपीएससी महाघेराव का कार्यक्रम रखा गया। बोर्ड आफिस से जेल को जाने वाली रोड़ पर सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए कईं वादे किए लेकिन धोखा दिए। बेरोजगारी भत्ता देंगे, लेकिन दिया नहीं। आज संविदाकर्मी सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं। तीन माह भाजपा की की सरकार आने वाली है। पेपरचोर ने गुनाह किया है, वो कहीं भी छुप जाए उनको बिल से निकालकर सजा देंगे। सही को सही करे, अन्यथा ये कार्यकर्ता छोड़ेंगे नहीं। यह आंदोलन है, हंगामा खड़ा करना मकसद नहीं, ये सरकार बदलनी चाहिए।
चुनाव सिर पर इसलिए कार्रवाई का दिखावा कर रही सरकार
वहीं अलवर सांसद योगी बालकनाथ ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम चोरी करना है, भलाई करना नहीं। कांग्रेस सरकार ने साढ़े 4 साल तक पेपरलीक कर युवाओं के साथ खिलवाड़ किया। चुनाव सिर पर है इसलिए कार्रवाई का दिखावा कर रही है। जनता इनको माफ नहीं करेगी। बाबूलाल कटारा पेपर लीक में पकड़ा लेकिन न तो उसके घर पर बुलडोजर चलाया और न संपति कुर्क की। कांग्रेस जनता को बहलाती है, इसके बहलावे में अब जनता नहीं आएगी।
युवाओं से किए गए वादे झूठे साबित हुए
अजमेर से विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि आज का दिन इतिहास में दर्ज होगा। युवाओं ने अपनी करवट बदली है। हम युवाओं को नौकरी देंगे, बेरोजगारी भत्ता देंगे संविदाकर्मियों को परमानेंट करेंगे लेकिन किए गए वादे झूठे साबित हुए। सरकार में आने के बाद जिस तरह युवाओं के साथ खिलवाड़ किया गया वह उचित नहीं है। देवनानी ने आरोप लगाया कि डेढ़ करोड़ रिश्वत देकर कटारा पद पर आए हैं।
गहलोत सरकार द्वारा युवाओं से वादाखिलाफी और पेपर लीक के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा द्वारा अजमेर में युवा आक्रोश महाघेराव किया गया। जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री @cpjoshiBJP एवं युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @Tejasvi_Surya ने भी हिस्सा लिया।#NahiSahegaRajasthan pic.twitter.com/Mr5NN5GkNQ
---विज्ञापन---— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) July 18, 2023
दलालों को बाहर निकाल फेंकेगा यह प्रदर्शन
वहीं युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची ने कहा कि युवा मोर्चा का यह प्रदर्शन राजस्थान लोक सेवा आयोग के दलालों को बाहर निकालकर फेंकने का काम करेगा। कभी कौनसा पेपर लीक तो कभी कौनसाए यह सरकार एक भी पेपर ढंग से नहीं करवा पाई। इस पेपर लीक में कांग्रेस नेता व आयोग सदस्य तक पकडे़ गए। यह युवा विरोधी सरकार है और अब इसके दिन पूरे हुए। कार्यकर्ता कम कस ले और सरकार को उखाड़ फेंकें।
इससे पहले सभा स्थल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, सासंद बाल नाथ, प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची, सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक अनिता भदेल, वासुदेव देवनानी, सुरेश रावत आदि शामिल हुए।
आयोग की मांग पर पुलिस ने लगाई धारा 144
आयोग ने आरएएस परीक्षा 2021 के इंटरव्यू और स्कूल लेक्चरर परीक्षा की काउंसलिंग का हवाला देते हुए एसपी को सुरक्षा के इंतजाम के लिए पत्र भेजा है। आयोग की मांग पर पुलिस ने परिसर के 300 मीटर के दायरे में धारा 144 लगा दी है। वहीं प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।