BJP MLA Gopal Sharma Clarification On Pakistani : राजस्थान विधानसभा में जयपुर आदर्श नगर से कांग्रेस विधायक रफीक खान को पाकिस्तानी कहने पर मचा घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां रफीक खान ने सोमवार को भावुक होकर इसे संसदीय परंपराओं का अपमान बताया तो वहीं पाकिस्तानी-पाकिस्तानी शब्द कहने वाले भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने मंगलवार को अपनी चुप्पी तोड़ी। गोपाल शर्मा ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि उन्होंने नाम लेकर रफीक खान को सदन में पाकिस्तानी नहीं कहा था।
बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि जब रफीक खान बोल रहे थे तब उन्होंने केवल पाकिस्तानी-पाकिस्तानी शब्द बोला था। अगर इस शब्द को रफीक खान ने अपने नाम के साथ जोड़ लिया और दिल पर ले लिया तो इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। फिलहाल, तो वह कहना चाहेंगे कि ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’, बेवजह ही रफीक खान उनके इन शब्दों से आहत हुए हैं। वैसे भी सुप्रीम कोर्ट कह चुका है कि पाकिस्तानी शब्द अलोकतांत्रिक नहीं है। हां, किसी व्यक्ति विशेष का नाम लेकर उसे ऐसे शब्दों से कोसा जाना गलत है और उन्होंने रफीक खान का नाम तक नहीं लिया।
यह भी पढे़ं : हाई कोर्ट ने 13 साल की रेप पीड़िता को अबॉर्शन की इजाजत दी, कहा- ‘जीवनभर पीड़ा झेलनी पड़ेगी’
गोपाल शर्मा ने क्या कहा?
उन्होंने इस शब्द को विधानसभा में बोले जाने के कारणों के सवाल पर कहा कि जब जयपुर नगर निगम की बैठक चल रही थी तब इन्हीं विधायक महोदय और उनके समर्थक पार्षदों ने उसे बीच में ही बंद करवा दिया था। अगर भारत में रहना है तो भारतीय बनकर रहना चाहिए। गोपाल शर्मा ने ऐसी ही कुछ और घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि जब रफीक खान बोलने लगे तो उनके दिल से यह आवाज निकल गई थी, जिसमें विधायक रफीक खान का नाम नहीं था।
नेता प्रतिपक्ष ने जताई आपत्ति
उधर, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी कांग्रेस विधायक रफीक खान के लिए बीजेपी के पहली बार विधायक बने गोपाल शर्मा के इन शब्दों को अनुचित और मर्यादित बताया और कहा कि भाजपा विधायकों की भाषा का स्तर इस कदर नहीं गिरना चाहिए। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से इस पर चर्चा कराने की फिर से मांग की है।
जानें पाकिस्तानी-पाकिस्तानी बोलने का क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि यह पूरा मामला उस वक्त का है, जब बजट आवंटन पर रफीक खान अपने भाषण में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कामकाज का उल्लेख करते हुए भजनलाल सरकार की कमियां गिना रहे थे। तभी भाजपा विधायक गोपाल शर्मा पाकिस्तानी पाकिस्तानी चिल्लाने लगे। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने भी आपत्ति जताई थी और विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ था। रफीक खान कल मीडिया के सामने आए और भावुक होते हुए कहा कि इस तरह के शब्द लोकतांत्रिक हैं क्या। उनका मुस्लिम होना इस कदर गुनाह हो गया है कि उन्हें सदन में ही पाकिस्तानी कहा जाने लगा है।
यह भी पढे़ं : ‘पुलिसवालों को नहीं दे सकते वीकली ऑफ’, राजस्थान के BJP मंत्री का बड़ा बयान