---विज्ञापन---

Bharatpur News: अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोले विधायक जोगिंदर सिंह अवाना- ‘बहुजन समाज के लिए आखिरी दम तक लडूंगा’

Bharatpur News: नदबई से विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने एक कार्यक्रम में कहा कि कुछ लोग उनकी हत्या करना चाहते हैं। नदबई शुक्रवार को अंबेडकर जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दें कि अवाना बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। कार्यक्रम के दौरान सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि अभी जिले […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 15, 2023 15:46
Share :

Bharatpur News: नदबई से विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने एक कार्यक्रम में कहा कि कुछ लोग उनकी हत्या करना चाहते हैं। नदबई शुक्रवार को अंबेडकर जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दें कि अवाना बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे।

कार्यक्रम के दौरान सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि अभी जिले की राजनीति बहुत गर्म है, पिछले 4 सालों से मैं अपने सीने में बहुत सारी चीजों को दफन कर बैठा हूं, नदबई का विकास कुछ लोग पचा नहीं पा रहे। मैंने सरकार और उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया था कि कुछ लोग मेरी हत्या करना चाहते हैं मुझे दुख है कि आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

---विज्ञापन---

बाबा साहब को यह देश कैसे भूल सकता है

उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के लिए आखिरी दम तक लडूंगा। शरीर में खून का कतरा रहेगा जब तक लडूंगा। मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं। जब में नोएडा से चलता हूं तो सिर पर कफन बांध कर चलता हूं, अगर एक जोगिंदर अवाना की हत्या होगी तो लाखों जोगिंदर अवाना आ जाएंगे।

उन्होंने नदबई में चल रहे मूर्ति विवाद को लेकर कहा कि लोग तरह-तरह की बात करते हैं, बाबा साहब को कैसे भूल सकता है यह देश। तुम बाबा साहब की मूर्ति को रोकना चाहते हो, हम बटन दबाकर बता देंगे जो ताकत बाबा साहब ने दी है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 15, 2023 03:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें