---विज्ञापन---

Bharatpur: 29 को भरतपुर आएंगे जेपी नड्डा, राजेंद्र राठौड़ बोले- ‘जनता इस बार चुनावी हिंदुओं को सिखाएगी सबक’

Bharatpur: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की 29 जून को भरतपुर के नदबई में एक सभा आयोजित होगी। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भरतपुर पहुंचकर कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। राजेंद्र राठौड़ ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक मींटिंग के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 26, 2023 12:44
Share :
JP Nadda In Bharatpur

Bharatpur: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की 29 जून को भरतपुर के नदबई में एक सभा आयोजित होगी। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भरतपुर पहुंचकर कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली।

राजेंद्र राठौड़ ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

मींटिंग के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर केंद्रीय नेताओं के पूरे देश में दौरे हो रहे हैं। उसी क्रम में जेपी नड्डा भी भरतपुर आ रह हैं। इस दौरान वे कार्यकर्ताओं के साथ 9 साल में देश की बदली हुई तस्वीर रखेंगे। राठौड़ ने आगे कहा कि कार्यक्रम को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी। इसी क्रम में आज इस बैठक का आयोजन किया गया।

---विज्ञापन---

टुकड़ा-टुकड़ा गैंग नहीं कर पाएगी बीजेपी से मुकाबला

प्रेस वार्ता के दौरान जब उनसे विपक्षी एकता पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कल तक जो कांग्रेस को ललकारते थे, जिनका जन्म ही कांग्रेस विरोध में हुआ। आज ये लोग गलबहियां करने की कोशिश में लगे हुए हैं। यह टुकड़ा-टुकड़ा गैंग एक हो जाए तब भी बीजेपी से मुकाबला संभव नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान में तुष्टिकरण की राजनीति को जनता अच्छे से समझ चुकी है। राजस्थान साम्प्रदायिकता की आग में जलता रहा। लेकिन अब जब लगा कि चुनाव नजदीक है तो फिर से हिंदू-हिंदू करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता इस बार चुनावी हिंदुओं को जरूर सबक सिखाएगी।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jun 26, 2023 12:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें