---विज्ञापन---

पत्नी को पीटा, फिर 10 माह के बच्चे को मार डाला; 2 साल के बच्चे की आंतें बाहर निकाली…बाप क्यों बना ‘जल्लाद’?

Rajasthan Crime News: राजस्थान के बालोतरा जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने जो कांड किया, उसे जानकर दिल दहल जाएगा। आप सोचेंगे कि आखिर पिता भी ऐसा कर सकता है? आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। पूरा मामला विस्तार से बता रहे हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Aug 15, 2024 18:21
Share :
Rajasthan crime news

Rajasthan Crime: राजस्थान के बालोतरा जिले में एक शख्स शराब के नशे में हैवान बन गया। जैसे ही शराब पीकर घर के अंदर आया, पत्नी ने टोक दिया। जिसके बाद कहासुनी हो गई। शराबी ने इस बात पर पत्नी की जमकर पिटाई की। इसके बाद मासूम बच्चों पर हमला कर दिया। जिसके कारण 10 माह के बच्चे की मौत हो गई। वहीं, 2 साल के बच्चे की आंतें बाहर आ गईं। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पड़ोसियों ने चीख पुकार के बाद बीचबचाव किया। हैवान लात-घूंसे बरसाता रहा, बच्चे चीखते रहे। लेकिन उसने जरा सा भी रहम नहीं किया। 2 साल के बच्चे को जोधपुर के MDM रेफर किया गया है। जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। आरोपी को Rajasthan पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार रात साढ़े 12 बजे आरोपी ने कांड किया।

यह भी पढ़ें:हैवान बनी सौतन! दूध में जहर देकर बच्चियों को उतारा मौत के घाट, लव मैरिज कर चुका पिता भी कांड में शामिल

---विज्ञापन---

बालोतरा के एसएचओ ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि आरोपी सिनेमा हॉल के पीछे बागरी बस्ती का रहने वाला 30 वर्षीय सूरज है। जिसने पहले अपनी 25 साल की पत्नी पार्वती को पीटा। पत्नी किसी तरह बचकर अपने पड़ोस में रहने वाले भाई को बुलाने गई थी। तभी आरोपी ने दो साल के बेटे कमल और 10 महीने के आकाश को पीटना शुरू कर दिया। वह लात-घूंसे मासूमों पर बरसाता रहा। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भागे-भागे आए और आरोपी को काबू किया।

रोज दारू पीकर घर आता है सूरज

इसके बाद उसकी पत्नी को सूचना दी गई। जिसके बाद सभी लोग दौड़कर आए। बच्चों को बालोतरा के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां आकाश को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, कमल की पसलियां बाहर आ गईं। जिसके बाद उसे रेफर किया गया है। एसएचओ ने बताया कि बच्चों की मां के बयानों पर केस दर्ज किया गया है। महिला ने बताया कि पति शराब का आदी है। वह रोजाना बच्चों व उससे मारपीट करता है। बुधवार रात को उसने बड़ा कांड कर दिया। पुलिस आरोपी सूरज से पूछताछ कर रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:आवाज बदलकर बुलाता, जंगल में ले जाता; रेप कर भगा देता…क्या है मैजिक वॉइस ऐप? जिसका फायदा उठाता था ये शख्स

यह भी पढ़ें:जाति बंधन तोड़ नीतू से रचाई थी शादी, ठोकरें खाकर बनाया कॉन्स्टेबल, उसी की ‘बेवफाई’ से कत्लेआम

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Aug 15, 2024 06:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें