---विज्ञापन---

आकाश के कंधे पर मायावती का हाथ, क्या अब तय है आकाश आनंद का बीएसपी का उत्तराधिकारी बनना

Akash Anand can replace Mayawati in BSP: बहुजन समाज पार्टी का राष्ट्रीय चेहरा जल्द ही बदल सकता है। दरअसल BSP सुप्रीमों मायावती ने पार्टी की रणनीति को एक नया आकार और नए युग की शुरुआत देने के लिए आकाश आनंद को एक खास जिम्मेदारी दी हैं। आइए आकाश आनंद के राजनैतिक हैसियत के बारे में […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 27, 2023 09:51
Share :

Akash Anand can replace Mayawati in BSP: बहुजन समाज पार्टी का राष्ट्रीय चेहरा जल्द ही बदल सकता है। दरअसल BSP सुप्रीमों मायावती ने पार्टी की रणनीति को एक नया आकार और नए युग की शुरुआत देने के लिए आकाश आनंद को एक खास जिम्मेदारी दी हैं। आइए आकाश आनंद के राजनैतिक हैसियत के बारे में जानते हैं।

  • केंद्रीय समन्वयक के रूप में साथ खड़े आकाश आनंद को सौंपी मायावती ने बड़ी जिम्मेदारी; संकल्प यात्रा के साथ की शुरुआत

मायावती द्वारा पार्टी की जिम्मेदारी मिलते ही आकाश आनंद ने बसपा की 14 दिवसीय “सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय” संकल्प यात्रा शुरुआत की है। आकाश आनंद के नेतृत्व में शुरू हुई ये संकल्प यात्रा दर्शाती है कि पार्टी को नया राजनैतिक आयाम मिल रहा है। इस पदयात्रा से बसपा को दोहरा फायदा हुआ है। इससे पार्टी की सक्रियता मजबूत हुई और इसके जरिए पार्टी के नेता आम जनता से सीधे जुड़ पाए।

आकाश आनंद का प्रभाव

आकाश आनंद का राजनैतिक प्रभाव कितना बड़ा है, इसका अंदाजा इसी से लगा लीजिए कि उनकी लोकप्रियता मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना तक फैली हुई है। इससे ये जाना जा सकता है कि भारतीय राजनीति में कद कितना बढ़ा है। हाल ही में मायावती ने केंद्रीय समन्वयक के रूप में आकाश आनंद और रामजी गौतम को एक बड़ा काम सौंपाकर उन पर अपना भरोसा जताया। युवाओं में आकाश आनंद काफी पॉपुलर है, इसी को देखते हुए उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं को बसपा में शामिल करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: छात्रसंघ चुनाव को लेकर नहीं खत्म हो रहा बवाल, फिर हाईकोर्ट पहुंचा मामला

मायावती की विरासत का उत्तराधिकारी

कई लोगों का मानना है कि आकाश आनंद की राजनैतिक, समाज और उनके नेतृत्व क्षमता पार्टी के मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने कई जगहों पर जाकर दलितों, मुसलमानों, अन्य पिछड़े वर्गों और जनजातियों की आवाज बने है। साथ ही उन्होंने पार्टी की विरासत को बढ़ाया है। आकाश आनंद के राजनैतिक हैसियत को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि वो आने वाले दिनों में मायावती के राजनैतिक उत्तराधिकारी बन सकते हैं।

धौलपुर से संतोष राजपूत की रिपोर्ट।

First published on: Aug 26, 2023 04:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें