Ajmer Viral Video: आज से वैलेंटाइन डे वीक शुरू हो गया है। पहला दिन Rose Day है। यानी लोग गुलाब के फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। लेकिन Rose Day से एक दिन पहले राजस्थान के अजमेर (Ajmer Viral Video) में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो हैरान करने वाला है। 52 सेकेंड के कुल 5 वीडियो सामने आए हैं। इसमें एक युवक बाइक चला रहा है, तो वहीं युवती आगे की तरफ पीछे मुंह करके बैठी है।
वीडियो में कपल बाइक पर बांहों में बांह भरे अपने प्यार का इजहार करते हुए Stunt कर रहा है। क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया कि वीडियो की जांच के लिए टीम बनाई गई है। पुष्टि होने पर नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
देखें VIDEO...
[videopress boGO5kvV]
और पढ़िए –Rajasthan: जोधपुर एयरपोर्ट पर Indigo फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, महिला यात्री की मौत, बेटा बोला- नहीं थी कोई बीमारी
पुष्कर रोड का है वीडियो
वीडियो अजमेर शहर के पुष्कर रोड का है। वीडियो में एक युवक और युवती मोटरसाइकिल पर खुलेआम रोमांटिक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में रात के अंधेरे में गाड़ियों की हेडलाइट की रोशनी में ये स्टंट जिसने देखा, हैरान रह गया। इस वीडियो में युवक बाइक चला रहा है। एक युवती बाइक की टंकी पर बैठी है। युवती बाइक चला रहे युवक की बाहों में बाहें डाले है। ये स्टंट और भी रोमाचंक तब होता है, जब युवती बाइक पर मूव करती है। कभी युवक के गले लगती है, तो कभी ब्रेकर पर संभलती नजर आती है।
अजमेर पुलिस को अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर पुलिस जल्द ही कानून कार्रवाई कर सकती है। पुलिस के अनुसार बाइक के नंबरों के आधर पर स्टंट करने वाले युवक का पता लगाया जा रहा है। युवक के साथ युवती कौन है? युवक कहा रहता है? दोनों के इस वीडियो को किसने फिल्माया? ये तमाम सवाल अभी पुलिस के लिए पहेली बने हुए हैं। बता दें कि ट्रैफिक नियमों के आधार पर इस तरह के वीडियो पर पुलिस पहले भी कार्रवाई कर चुकी है।
यह भी पढ़ें:Rajasthan Hindi News: राजस्थान के टोंक में 19 फरवरी को जनसभा को संबोधित करेंगे ओवैसी, जानें उनका पूरा प्लानऔर पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें