TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Ahmedabad Plane Crash में गई जोधपुर की खुशबू राजपुरोहित की जान, पिता ने व्हाट्सएप पर किया था ये मैसेज

गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का विमान हादसे का शिकार हो गया। पुलिस कमिश्नर का दावा है कि इस हादसे में 242 लोगों की जान चली गई है। हादसा बहुत ही भयानक था।

एअर इंडिया विमान हादसे में गई खुशबू राजपुरोहित की जान। image credit- instagram
Ahmedabad Air India Plane Crash: आज 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया। इस विमान में 242 यात्री सवार थे। पुलिस कमिश्नर का दावा है कि हादसे में सभी लोगों की जान चली गई। हालांकि, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आशंका है कि विमान क्रैश में कई लोगों की मौत हुई है। इस बीच अब खबर आई है कि राजस्थान के जोधुपर की खुशबू राजपुरोहित भी इसी विमान से लंदन जा रही थी और इस हादसे में खुशबू राजपुरोहित की जान चली गई है।

खुशबू राजपुरोहित का वीडियो भी आया सामने

खुशबू राजपुरोहित एयर इंडिया की इसी फ्लाइट से लंदन जा रही थी। खुशबू राजपुरोहित  को उन के पिता मदनसिंह और चचेरे भाई अहमदाबाद एयरपोर्ट छोड़ने के लिए आए थे। किसी को नहीं पता था कि जिस बेटी को इतने प्यार से लंदन भेज रहे हैं, वो उसकी मौत की फ्लाइट है। खुशबू राजपुरोहित का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं और एंट्री करते हुए इमोशनल हैं। बेटी के निधन के बाद परिवारवालों का भी बुरा हाल है।

पिता ने बेटी को किया था ये मैसेज

खुशबू राजपुरोहित को जब उनके पिता ने एयरपोर्ट पर छोड़ा था, तो उसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को आशीर्वाद देते हुए एक व्हाट्सएप मैसेज लिखा था। खुशबू के पापा ने लिखा था कि आशीर्वाद खुशबू बेटा, गोइंन टू लंदन। वहीं, अब इस घटना के बाद जब पिता को अपनी बेटी के निधन की खबर मिली, तो उनका कलेजा फट गया।

एयर इंडिया का विमान क्रैश

गौरतलब है कि आज गुरूवार को गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान के क्रैश होने की खबर आई। जैसे ही ये खबर सामने आई, तो पूरा देश हैरान और परेशान हो गया। हादसे के कई वीडियोज भी इंटरनेट पर सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि ये हादसा कितना भयानक था। अब सभी इस घटना पर दुख जाहिर कर रहे हैं। यह भी पढ़ें- विमान हादसे में 204 यात्रियों की मौत, 41 घायल, अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर ने किया बड़ा दावा


Topics:

---विज्ञापन---