---विज्ञापन---

प्रदेश के 47 स्कूलों में खुलेंगे अतिरिक्त संकाय, सीएम गहलोत ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

के जे श्रीवत्सन, जयपुर: राजस्थान में प्रदेश सरकार ने सोमवार को अहम निर्णय लिया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 47 राजकीय विद्यालयों में अतिरिक्त संकाय खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। इनमें 39 विद्यालयों में विज्ञान संकाय, 3 में वाणिज्य और 5 में कला संकाय (विषय) शामिल हैं। इन जिलों के स्कूलों में […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 24, 2024 00:57
Share :
ashok gehlot
ashok gehlot

के जे श्रीवत्सन, जयपुर: राजस्थान में प्रदेश सरकार ने सोमवार को अहम निर्णय लिया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 47 राजकीय विद्यालयों में अतिरिक्त संकाय खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। इनमें 39 विद्यालयों में विज्ञान संकाय, 3 में वाणिज्य और 5 में कला संकाय (विषय) शामिल हैं।

इन जिलों के स्कूलों में खुलेंगे नए संकाय 

जानकारी के अनुसार, झुंझुनूं के 5, बीकानेर, दौसा व जयपुर के 4-4, बाड़मेर, अलवर, सीकर व जोधपुर के 3-3, भरतपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, उदयपुर व जोधपुर के 2-2 और अजमेर, भीलवाड़ा, चूरू, डूंगरपुर, जालौर, करौली, नागौर व राजसमंद के 1-1 विद्यालय में नए संकाय खोले जाएंगे।

---विज्ञापन---

स्कूल व्याख्याता और प्रयोगशाला सहायक के पदों का सृजन

नए खुलने वाले अतिरिक्त संकायों के संचालन के लिए स्कूल व्याख्याता के 143 एवं प्रयोगशाला सहायक के 39 पदों का सृजन किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को अपनी रुचि के संकाय में स्थानीय स्तर पर ही पढ़ने के अवसर मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि सीएम गहलोत ने वित्त एवं विनियोग विधेयक चर्चा के दौरान इस संबंध में घोषणा की थी।

(Clonazepam)

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Jul 25, 2023 12:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें