---विज्ञापन---

Rajasthan Weather Report: प्रदेश में मानसून फिर से एक्टिव, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

जयपुर: राजस्थान में चार दिनों तक मानसून की बेरुखी के बाद एक बार फिर से मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतर जिलों में मानसून की झमाझम बारिश दर्ज की गई। इसे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलने लगी है। जयपुर मौसम विभाग के अनुसार […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Aug 5, 2022 16:01
Share :

जयपुर: राजस्थान में चार दिनों तक मानसून की बेरुखी के बाद एक बार फिर से मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतर जिलों में मानसून की झमाझम बारिश दर्ज की गई। इसे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलने लगी है। जयपुर मौसम विभाग के अनुसार आज शुक्रवार को प्रदेश के 19 जिलों में मेघ मेहरबान होंगे।

जयपुर मौसम केंद्र की अपडेट के अनुसार बंगाल की खाड़ी में नया परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने से राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत मध्य भारत के कई हिस्सों में अच्छी बारिश होने का सिलसिला फिर से जारी है। इससे पहले भी प्रदेश के करीब सभी जिलों में मानसून पूरी तरह से सक्रिय नजर आया था। अब फिर से अधिकतर जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। कहीं पर भारी से अति भारी बारिश होने की भी संभावना जताई गई है।

---विज्ञापन---

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आगामी 24 घंटे में जयपुर, अलवर, बूंदी, कोटा, झुंझुनू, चूरू, सीकर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सवाई माधोपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, जालौर, राजसमंद, सिरोही में मध्यम से तेज दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में 5 इंच पानी गिरा। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। कालीसिंध और भीम सागर बांध के एक-एक गेट खोलने पड़े है। प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। नदी-नाले उफान पर है। कोटा और राजधानी जयपुर में गाड़ियां सड़कों पर तैरनी लगी है। आलम यह है कि प्रशासन से जोधपुर, हनुमानगढ़ और चूरू जिले में स्कूलों में छुट्टी करन पड़ी।

---विज्ञापन---

पिछले दिनों तापमान में हुई बढ़ोतरी

वहीं प्रदेश के सभी जिलों में दिन का तापमान जहां 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया है, तो वहीं रात का तापमान भी इस दौरान 24 डिग्री के पार दर्ज किया गया। बारिश से प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन का तापमान 33 डिग्री के पार हो चुका है। बीते दिन 38.8 डिग्री के साथ जैसलमेर सबसे गर्म रहा। तो वहीं दर्जनभर जिलों में दिन का तापमान 36 डिग्री के पार दर्ज किया गया है। वहीं प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात का पारा 24 डिग्री के पार हो चुका है। आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान 27 डिग्री के पार दर्ज किया गया है।

 

HISTORY

Written By

Nirmal Pareek

First published on: Aug 05, 2022 04:01 PM
संबंधित खबरें