कोटा: राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए सचिन पायलट ने सोमवार से प्रदेश का दौरा शुरू किया। इसी बीच राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे सचिन पायलट हाड़ोती दौरे पर निकल गए हैं। सचिन पायलट जयपुर से ट्रेन में सवार होकर कोटा पहुंचे हैं। कोटा रेलवे स्टेशन पर पयलट का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
उन्होंने सफर के दौरान यात्रियों के साथ बातचीत की और सेल्फी ली। ट्रेन में सफर का वीडियो पायलट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, 'मेरे साथ कुछ समय सह-यात्री। हमेशा मेरी ट्रेन यात्रा का आनंद लें।'
अभी पढ़ें- पूरे गुजरात में चल रही है बदलाव की आंधी, राज्य अब मांग रहा है बदलाव: अरविंद केजरीवालअभी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची सरदारशहर, पंडित भंवरलाल शर्मा को दी श्रद्धांजलि
कोटा रेल्वे स्टेशन पर सचिन पायलट का स्वागत करने के लिए हजारों कार्यकर्ताओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। यहां कार्यकर्ताओं में सेल्फी लेने की भी क्रेज दिखाई दिया। बताया जा रहा है की सचिन पायलट यहां से खुली जीप में सवार होकर सड़क मार्ग से झालावाड़ जाएंगे।
सचिन पायलट के कोटा पहुंचने पर एक और सुंदर नजारा देखने को मिला। सचिन पायलट ने मुलायम सिंह के निधन होने के कारण उनको सम्मान देने के लिए मालाएं नहीं पहनी। सभी मालाएं हाथ में लेकर ही सबका अभिवादन स्वीकार किया।
अभी पढ़ें- प्रदेशसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें