सूत्रों की मानें तो पीएम की रैली के स्थान परिवर्तन के पीछे किरोड़ी लाल मीणा का हाथ है। वहीं, (Rajasthan Hindi News) दूसरी तरफ किरोड़ी के समर्थकों ने पूनिया पर निशाना साधा है। उनका मानना है कि इसके पीछे सतीश पूनिया का हाथ है।
किरोड़ी समर्थकों के निशाने पर प्रदेश के नेता
हालांकि अभी इस मामले में बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। (Rajasthan Hindi News) लेकिन किरोड़ी समर्थक लगातार प्रदेश बीजेपी पर हमलावर है। उन्होंने कहा कि दौसा के मीणा हाईकोर्ट में रैली का आयोजन रद्द करवाने में गुलाबचंद कटारिया, सतीश पूनिया और दौसा सांसद जसकौर मीणा का हाथ है।
समर्थकों का आरोप है कि बीजेपी नेताओं को डर था कि अगर मीणा हाईकोर्ट में रैली आयोजित होगी तो इससे किरोड़ी लाल राजनीतिक कद बढ़ जाएगा। बता दें कि किरोड़ी लाल और उनकी पत्नी रैली की तैयारियों में जुटे है। वें घर-घर जाकर रैली के लिए लोगों को पीले चावल बांट रहे हैं।
और पढ़िए –हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूस्खलन के बाद पुल गिरा, यातायात ठप
किरोड़ी ने पूनिया पर साधा निशाना
किरोड़ी ने अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा, सतीश पूनिया मुझसे मिलने आए थे। दावा किया था कि युवा मोर्चा समर्थन में प्रदेशभर में आंदोलन करेगा। एक भी दिन या किसी जगह आंदोलन नहीं हुआ।
सांसद ने कहा कि मुझे दुख है। जिस मजबूती से पूनिया को खड़ा होना चाहिए था, वह नहीं हुआ। भाजपा ने साथ नहीं दिया। मैंने इस संबंध में शीर्ष नेताओं से बात की है।
और पढ़िए –देश से जुड़ीखबरेंयहाँ पढ़ें