---विज्ञापन---

Rajasthan: अजमेर के मॉल में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद पाया काबू

अजमेर: राजस्थान के अजमेर में बजरंग चौराहे के पास स्थित मॉल में सोमवार की देर रात भीषण आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद इस पर काबू पा लिया गया। मौके पर […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 6, 2022 15:11
Share :
अजमेर आग
अजमेर आग

अजमेर: राजस्थान के अजमेर में बजरंग चौराहे के पास स्थित मॉल में सोमवार की देर रात भीषण आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद इस पर काबू पा लिया गया।

मौके पर पहुंचे पुलिस उपाध्यक्ष व थाना प्रभारी

मामले की सूचना मिलने के बाद अजमेर उत्तर पुलिस उपाध्यक्ष छवि शर्मा के साथ क्रिस्टियन गंज सिविल लाइन और कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने दमकल विभाग के कर्मचारियों के साथ आग को काबू पाने में मदद की और आखिरकार दोनों ने मिलकर इसे बुझा दिया।

---विज्ञापन---

गनीमत ये रही की जब आग लगी तब मॉल में ज्यादा भीड़ नहीं थी। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में तीन दमकल की गाड़ियां शामिल थी। पुलिस के मुताबिक आग लगने के बाद मॉल की छत पर कुछ लोग बचने के लिए पहुंच गए थे जिन्हें बचा लिया गया। वहीं इस दुर्घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की जानकारी मिली है। मॉल को भी भारी नुकसान हो गया है। फिलहाल इसके पीछे की वजह पता नहीं चली है।

देश में लगातार बढ़ रही आग की घटनाएं

बता दें कि देश में आग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बीते सोमवार को ही लखनऊ के हज़रतगंज इलाके के होटल लेवान में भी आग लग गई थी जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 5 सालों में 80,000 लोग ज़िंदा जल गए हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को सख़्त कदम उठाने की जरुरत है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Sep 06, 2022 03:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें