---विज्ञापन---

कांग्रेस में कोई गहलोत-पायलट गुट नहीं है, सचिन पायलट बोले- चुनाव जीतने के बाद आलाकमान तय करेगा CM

Sachin Pilot Ajmer Visit Slams BJP: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मंगलवार को अजमेर के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उनके साथ पूर्व चिकित्सा मंत्री और केकड़ी विधायक डा. रघु शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान कांग्रेस में ना कोई गहलोत […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Sep 12, 2023 17:59
Share :
Sachin Pilot Ajmer Visit Slams BJP
Sachin Pilot

Sachin Pilot Ajmer Visit Slams BJP: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मंगलवार को अजमेर के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उनके साथ पूर्व चिकित्सा मंत्री और केकड़ी विधायक डा. रघु शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान कांग्रेस में ना कोई गहलोत गुट है ना कोई पायलट गुट। पूरी पार्टी एक है। सब पार्टी के निशान हाथ के साथ हैं। इस दौरान वे लाल डायरी से जुड़े सवालों से बचते नजर आए।

---विज्ञापन---

सचिन पायलट ने कहा कि यहां मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी गुट हैं। मैं तो यह मानता हूं कि सभी मेरे गुट के हैं। पार्टी में केाई गुटबाजी नहीं है। सभी पार्टी के चिन्ह हाथ के साथ चुनाव लड़ेंगे। ये हो सकता है कि कोई किसी को कम ज्यादा पसंद करता हो। हम सभी संगठन और विचारधारा से जुड़े लोग हैं। जिसे भी चुनाव लड़ना है उसे पार्टी चुनाव लड़ाएगी। उन्हें हाथ के निशान पर चुनाव लड़ना होगा। वहीं सीएम फेस के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम सभी का उद्देश्य पार्टी की सत्ता में वापसी है। चुनाव जीतने के बाद आलाकमान तय करेगा कि कौन किस पद पर होगा।

छोटी-मोटी बात हर संगठन में होती रहती है

गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने आगे कहा कि छोटी-मोटी बात हर संगठन में होती रहती है। लेकिन सभी को समझना चाहिए कि यह महत्वपूर्ण जिला है। अजमेर में थोड़ा मामला मिर्च मसाले वाला रहता है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। चुनाव आ रहे है और सभी एकजुट होकर काम कर रहे हैं। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बड़ी विडंबना की बात है कि बीजेपी केंद्र की सत्ता में है और अपना काम नहीं कर पा रही हैं पिछले 9 साल में वे हर क्षेत्र में फेल रहे हैं। प्रचार-प्रसार और लोगों को भ्रमित करने में वे नंबर 1 पर हैं। राजस्थान में भाजपा विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पा रही है। अब वे परिवर्तन यात्रा निकाल रहे हैं लेकिन यात्रा में भाजपा के नेताओं को छोड़कर और कोई मौजूद नहीं है।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Sep 12, 2023 05:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें