TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Rajasthan: राज्य कर्मचारियों की दिवाली! गहलोत सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की

जयपुर: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने दीपावली से पहले राज्य कर्मचारियों को बड़ी सौगात देते हुए महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। राजस्थान सीएमओ ने इस संबंध में जानकारी सार्वजनिक करते हुए कहा है- सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों की तर्ज पर राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते […]

Ashok Gehlot
जयपुर: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने दीपावली से पहले राज्य कर्मचारियों को बड़ी सौगात देते हुए महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। राजस्थान सीएमओ ने इस संबंध में जानकारी सार्वजनिक करते हुए कहा है- सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों की तर्ज पर राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि को मंजूरी दी है। अब 1 जुलाई, 2022 से राज्य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा। अभी पढ़ें  राजस्थान में बगावत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष की दौड़ में शामिल हो सकते हैं दिग्विजय सिंह अभी पढ़ें Gujarat Assembly Election 2022: चुनाव से पहले एक्शन मोड में पीएम मोदी, सूरत को दी 3,400 करोड़ की सौगात

अंदरूनी खींचतान के बीच हुई घोषणा

गहलोत सरकार ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है, जब राजस्थान में सत्ताधारी कांग्रेस अंदरूनी खींचतान से जूझ रही है। प्रदेश में हाल ही में चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में काम करती है और सभी मुद्दों को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। वह बुधवार की रात राजधानी पहुंचे और गुरुवार सुबह सोनिया से मुलाकात करेंगे, बातचीत के दौरान नेतृत्व के मुद्दे के साथ-साथ राजस्थान के सीएमशिप पर भी असर पड़ेगा। अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें  


Topics:

---विज्ञापन---