---विज्ञापन---

औरतों के लिए खुला शराब का ठेका; तस्वीरें Viral हुई तो आने लगे ये रिएक्शन

जालंधर: अभी तक आपने फोटो स्टूडियो देखे होंगे। फिल्म प्रोडक्शन और पेंटिंग वगैरह के क्षेत्र में भी कलाकार के ठिकाने को स्टूडियो कहा जाता है। अब जरा इससे थोड़ा हटकर सोचिए। सोचिए स्टूडियो देखकर आप अंदर घुस जाएं और वहां से न सिर्फ शराब की ‘सस्ती-महंगी’ गंध आने लगे, बल्कि पूछ लिया जाए कि आपको कौन […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 13, 2023 08:16
Share :

जालंधर: अभी तक आपने फोटो स्टूडियो देखे होंगे। फिल्म प्रोडक्शन और पेंटिंग वगैरह के क्षेत्र में भी कलाकार के ठिकाने को स्टूडियो कहा जाता है। अब जरा इससे थोड़ा हटकर सोचिए। सोचिए स्टूडियो देखकर आप अंदर घुस जाएं और वहां से न सिर्फ शराब की ‘सस्ती-महंगी’ गंध आने लगे, बल्कि पूछ लिया जाए कि आपको कौन सा ब्रांड पीना है तो आपका रिएक्शन क्या होगा? अब शायद आप समझ ही गए होंगे कि बात बदलते जमाने के नामकरण वाली वाइन शॉप की हो रही है। जितनी मजेदार बात ठेके को स्टूडियो बना देने में है, उससे कहीं ज्यादा दिलचस्प तो इसके शाइन बोर्ड पर ‘Women Friendly’ लिखा जाना भी है। आइए थोड़ा डिटेल में समझते हैं कि आखिर माजरा है क्या…

  • जालंधर के लंबा पिंड चौक पर खुला शराब का ठेका, साइन बोर्ड पर ‘Women Friendly’ लिखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

  • लोगों ने किए तरह-तरह के कमेंट्स, कॉन्ग्रेस और भाजपा नेताओं ने जमकर साधा प्रदेश की सत्तासीन आम आदमी पार्टी पर निशाना

मामला पंजाब के जालंधर महानगर का है। दरअसल, यहां लंबा पिंड चौक पर शराब के एक ठेके के साइन बोर्ड पर ‘Women Friendly’ लिख दिया गया। जैसे ही इस अनोखे ठेके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोगों ने तरह-तरह की टिप्पणियों का ठेका खोल दिया। तमाम राजनैतिक पार्टियों की तरफ से भी पंजाब की सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) को निशाने पर लेने का दौर शुरू हो गया। हालांकि शाम होते-होते ठेके के साइन बोर्ड से महिलाओं के लिए सुविधाजनक (Women Friendly) शब्द को मिटा दिया गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर पंजाब सरकार का बड़ा फैसला; प्रदेश की जनता को दिए जाएंगे 76 और मोहल्ला क्लीनिक

इस बारे में ठेकेदार से बात जब मीडिया ने बात की तो उसका कहना था कि काफी संख्या में महिलाओं की तरफ से पुराने ठेकों से शराब खरीदते वक्त दिक्कतों की बात कही जा रही थी। उनकी मांग थी कि अलग से एक ठेका खोला जाना चाहिए। इसी मांग को ध्यान में रखते हुए इस पर महिला फ्रेंडली का बोर्ड लगाया गया था। अब उसे ठीक कर दिया गया है।

---विज्ञापन---

उधर, राजनैतिक आलोचना की बात करें तो पंजाब कॉन्ग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि नशा पहले ही पंजाब की कई पीढ़ी निगल चुका है। अब महिलाओं के लिए शराब ठेके खोलकर सीएम भगवंत मान क्या करना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि बदलाव का यह नया रूप बहुत भयानक है। इसके खतरनाक नतीजे सामने आएंगे। भाजपा नेताओं की तरफ से भी इस प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान पर उनका शराब के प्रति प्रेम बताकर तंज कसा गया। दोनों पार्टी के नेताओं ने कहा कि नशे ने पंजाब की जवानी को बर्बाद कर दिया लेकिन मान सरकार अब घर-घर बर्बाद करने पर तुली है।

<

>

AAP नेताओं की तरफ से दी गई ये सफाई

उधर, AAP प्रवक्ता मालविंदर कंग ने कहा कि पंजाब में जैसे शराब के अन्य ठेके हैं, वैसा ही यह भी है। महिलाओं के लिए शराब ठेका खोला जाना केवल एक अफवाह है। किसी ने अपने स्तर पर ठेके के साइन बोर्ड पर ‘वुमैन फ्रेंडली’ लिखा है।

आम आदमी पार्टी के नेता एवं पंजाब एग्रो एक्सपोर्ट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन मंगल सिंह बासी का कहना है कि ठेकेदार ने यह गलती अपने स्तर पर ही की है। इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं है। सरकार ने महिलाओं के लिए कोई विशेष ठेका नहीं खोला है। विपक्ष बिना मतलब मामले को तूल देने पर लगा हुआ है। हकीकत तो यह है कि पंजाब में नशा कॉन्ग्रेस और अकाली दल की देन है और इसका बुरा नतीजा पंजाब की जनता को बीते वर्षाें की तरह अब भी भुगतना पड़ रहा है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 12, 2023 03:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें