TrendingiranSunetra Pawar

---विज्ञापन---

क्या BJP फिर से जॉइन करेंगी नवजोत कौर सिद्धू? कांग्रेस को कहा अलविदा, राजा वारिंग पर लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस से सस्पेंड नवजोत कौर सिद्धू ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वारिंग पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि उनके पास कई ऐसे सबूत हैं, जो राजा वारिंग को बर्बाद करने के लिए काफी है.

कांग्रेस से सस्पेंड होने के बाद अब नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने पार्टी के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाने के साथ-साथ पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने अपने कई एक्स पोस्ट पर लिखा, 'राजा वारिंग, अब तक के सबसे भयानक, नाकाबिल, भ्रष्ट प्रेसिडेंट. तुमने कांग्रेस को खत्म करने के लिए CM के साथ मिलकर खुद को जेल जाने से बचाया. तुमने AAP के साथ मिलकर छोटे-मोटे फायदे के लिए पार्टी को बेच दिया.' नवजोत कौर के इन बयानों से अब उनके एक बार फिर से बीजेपी जॉइन करने की अटकलें लगने लगी हैं.

कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह डॉ. सिद्धू ने मौजूद 'बुरे हालात' के लिए पंजाब कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को जिम्मेदार ठहराया है. पिछले कुछ हफ्तों से पंजाब की राजनीति में डॉ. नवजोत कौर सिद्धू की टिप्पणियों और आरोपों ने जोर पकड़ा हुआ था. उन्होंने पार्टी के अंदरूनी कलह, महंगाई, टिकटों के कथित “बेच” और भ्रष्टाचार जैसी बातों का खुलकर आरोप लगाया, जिससे कांग्रेस नेतृत्व खासकर पीसीसी अध्यक्ष अमरिंदर सिंह पर तीखे हमले किए है.

---विज्ञापन---

डॉ. नवजोत कौर ने खुलासा किया कि कांग्रेस के अंदर कई नेता मुख्यमंत्री के पद की दौड़ में लगे हुए हैं और इस सब के कारण पार्टी भ्रष्ट और कमजोर हो गई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर स्पष्ट लिखा कि वडिंग और कुछ अन्य नेताओं ने पार्टी को 'टुकड़ों में बांट दिया है' और खुद को बचाने के लिए सदैव विवादित बयान जारी करते रहे हैं. दो नवजोत कौर पिछले कुछ दिनों से हिंदू धर्म गुरुओं के संपर्क में हैं और जल्द ही किसी बड़ी राष्ट्र पार्टी का हिस्सा बनने की और साफ इशारा कर रही हैं. 2027 के विधानसभा चुनाव के दौरान नवजोत कौर सिद्धू कांग्रेस पार्टी के लिए कई नई चुनौतियां खड़ा करने का दम पहले ही भर चुके हैं.

---विज्ञापन---

मेरे पास तुम्हें बर्बाद करने के लिए काफी सबूत

उन्होंने आगे लिखा, 'राजा वारिंग, तुमने मेरे लिए सस्पेंशन लेटर तैयार रखा था, लेकिन उन करीब 12 सीनियर कांग्रेस नेताओं का क्या जो नवजोत को नुकसान पहुंचाने के लिए मजीठिया के साथ काम करने में बिजी थे? और तुमने नवजोत को हराने के लिए उन सभी को बड़ी पोस्ट से नवाजा. मेरे पास तुम्हें बर्बाद करने के लिए काफी सबूत हैं, लेकिन मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है क्योंकि मैंने खुद कांग्रेस छोड़ दी है, जहां किसी भी होनहार नेता की बात नहीं सुनी जाती. तुमने मेरी सीट को हराने के इरादे से मेरी सीट पर लोग बिठाए. आशु, चन्नी, भट्टल, डॉ. गांधी जी और कई और सीनियर नेताओं के खिलाफ तुम्हारा एक्शन कहां है, जिन्होंने खुलेआम तुम्हें और तुम्हारी पार्टी को चुनौती दी है?'

यह भी पढ़ें: गुरु रविदास के नाम पर होगा आदमपुर एयरपोर्ट का नाम, 649वीं जयंती पर पंजाब दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

'तुम बस एक मजाक बनकर रह गए...'

नवजोत कौर सिद्धू ने आगे लिखा, 'तुम बस एक मजाक बनकर रह गए हो और लोग तुम्हारी रील्स का मजा ले रहे हैं. उन कांग्रेस नेताओं का अपमान करना बंद करो जो नवजोत से प्यार करते हैं. तुम पार्टी को जिताने के बजाय उसे बर्बाद करने में ज्यादा बिजी हो. अपनी ही पार्टी के प्रति ईमानदार न होने पर तुम्हें शर्म आनी चाहिए, जो तुम्हारी मातृ पार्टी है. तुमने काफी नुकसान किया है.'


Topics:

---विज्ञापन---