---विज्ञापन---

छह बच्चों की मां की ‘मोहब्बत’ ने आशिक को करवाया गंजा, आरोप-मुंह काला कर सिर पर किया पेशाब

अमृतसर: छह बच्चों की मां से दिल लगाना आशिक को भारी पड़ गया। विवाहिता के साथ सरेआम देखे जाने पर उसके ससुरालियों ने न सिर्फ उसका मुंह काला करके गंजा कर दिया और उसके गले में जूतों की माला पहनाकर उसके सिर पर पेशाब भी किया। यह आरोप लगाया, पंजाब के लुधियाना जिले के कस्बा […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 31, 2023 13:53
Share :
Punjab News, Punjab Crime News, Amritsar News, Amritsar Crime News, Love Affair, Illicit Relationship

अमृतसर: छह बच्चों की मां से दिल लगाना आशिक को भारी पड़ गया। विवाहिता के साथ सरेआम देखे जाने पर उसके ससुरालियों ने न सिर्फ उसका मुंह काला करके गंजा कर दिया और उसके गले में जूतों की माला पहनाकर उसके सिर पर पेशाब भी किया। यह आरोप लगाया, पंजाब के लुधियाना जिले के कस्बा माछीवाड़ा निवासी रवि ने। रवि ने माना कि पिछले अढ़ाई साल से उसका प्रेम-प्रसंग माछीवाड़ा की विवाहिता से चल रहा है। वे दोनों पिछले ढाई साल से एक-दूसरे से प्यार करते हैं। महिला के 6 बच्चे हैं। महिला जब अपनी बेटी को ननिहाल से लेने अहमदगढ़ गई थी तो 2 दिन वे एक-दूसरे के साथ अहमदगढ़ रहे थे। उसी बीच कुछ मोहल्ले के लोगों ने एक दुकान पर उन्हें एक साथ चाय-पानी पीते हुए देख लिया। जिसके बाद लोगों ने उन दोनों को वहीं पकड़ने के बाद महिला के ससुराल और मायके वालों को फोन करके मौके पर ही बुलाया।

मुंह काला कर सिर मुंडवाया गया

पीड़ित ने बताया कि उसको महिला के ससुराल के गांव की प्रधान छिंदर कौर की जिम्मेदारी पर माछीवाड़ा साहिब में 22 अगस्त को लेकर आया गया। करीब 9 दिन तक उन लोगों ने उसे वहां पर रखा और उससे एक लाख रुपए की मांग की गई। पैसे न मिलने पर कथित आरोपियों ने उसका मुंह काला करके सिर मुंडवा दिया और उसके गले में जूतों का हार पहना कर सिर पर पेशाब भी किया। उसके बाद पीड़ित काले मुंह और जूतों की माला के साथ ही थाने पहुंच गया।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मान ने दिया राखी का तोहफा, 5714 आंगनवाड़ी वर्कर्स को सौंपे नियुक्ति पत्र

मिस कॉल से शुरू हुई बातचीत

रवि ने बताया कि पहली बार उन दोनों की बातचीत की शुरुआत गलती से महिला के फोन पर मिस कॉल जाने से हुई थी। फिर बातचीत बढ़ने से इसी दौरान उनकी नजदीकियां भी बढ़ गईं, लेकिन जब परिवार के लोगों को इस बारे में पता लग गया तो उन्होंने दोनों का एक-दूसरे के हाथों से मुंह काला करवाया और बेइज्जत किया। इस मामले को लेकर डीएसपी जसविंदर ने कहा मामला उनके ध्यान में है और पीड़ित के बयानों के आधार पर मामले की जांच करके कार्रवाई जरूर की जाएगी।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Aug 31, 2023 01:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें