TrendingVenezuelaimd weather forecastBMC Election

---विज्ञापन---

अकाली नेता की होशियारपुर में हत्या, 2 बाइक सवारों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा उतारा मौत के घाट

Surjit singh ankhi murder case: पंजाब के होशियारपुर में शिरोमणि अकाली दल के नेता की हत्या का मामला सामने आया है। वीरवार रात को हत्याकांड को 2 बाइक सवारों ने होशियारपुर से 15 किलोमीटर दूर गांव मेगोवाल गंजियां में अंजाम दिया। मृतक नेता सुरजीत सिंह अंखी हैं, जो किराने की दुकान पर खड़े थे। तभी […]

Surjit singh ankhi murder case: पंजाब के होशियारपुर में शिरोमणि अकाली दल के नेता की हत्या का मामला सामने आया है। वीरवार रात को हत्याकांड को 2 बाइक सवारों ने होशियारपुर से 15 किलोमीटर दूर गांव मेगोवाल गंजियां में अंजाम दिया। मृतक नेता सुरजीत सिंह अंखी हैं, जो किराने की दुकान पर खड़े थे। तभी एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए। आरोपियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। गोलियां उनके पेट और आंख पर लगी। पुलिस वारदात के बाद बदमाशों की तलाश में जुटी है। ये भी पढ़ें-आबरू लूटने के बाद नाबालिग को कहा था-घूमने चलें; उज्जैन रेप कांड में दो और ऑटो चालक गिरफ्तार

दो बार सरपंच रहे, अमृतसर से लड़ चुके विधानसभा चुनाव

वारदात के बाद हमलावर मौके से भाग गए। गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद अंखी को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। लेकिन वहां से परिजन उनको निजी अस्पताल ले गए। जहां पर उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अंखी को 4 गोलियां लगीं। अंखी अपने गांव के दो बार सरपंच रहे हैं। वे अकाली दल की टिकट पर अमृतसर से असेंबली इलेक्शन भी लड़ चुके हैं। मौजूदा समय में उनकी पत्नी गांव की मुखिया है। पुलिस लगातार हमलावरों की तलाश में जुटी है। इलाके में वारदात के बाद से दहशत का माहौल है। अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं लगा है।

10 दिन पहले भी कांग्रेस नेता का हुआ था मर्डर

इस तरह की वारदात 10 दिन पहले पंजाब के ही मोगा में हुई थी। जहां कांग्रेस नेता का मर्डर किया गया था। कांग्रेस नेता बलजिंदर सिंह बल्ली को हमलावरों ने उनके घर में घुसकर मार दिया था। बदमाश दो बाइकों पर आए थे, जिन्होंने 3 राउंड फायरिंग की थी। बल्ली की मौत मौके पर हो गई थी। इस हत्याकांड के बाद गैंगस्टर अर्श डाला ने पोस्ट डालकर जिम्मेदारी ली थी।


Topics:

---विज्ञापन---