TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Punjab: 26 जनवरी को CM भगवंत मान कहां फहराएंगे झंडा, जारी हुई लिस्ट

Republic Day Plan Released In Punjab: गणतंत्र दिवस 2025 में पूरे पंजाब में होने वाले कार्यक्रमों की लिस्ट सरकार द्वारा जारी कर दी गई है।

CM Mann will hoist the flag in Faridkot
Republic Day Plan Released In Punjab: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर पंजाब के अलग-अलग शहरों में नेशनल फ्लैग फहराया जाएगा। जिसे लेकर पुलिस और प्रशासन की तरफ से तैयारियां की जा रही हैं। पंजाब में गवर्नर, सीएम और अन्य मंत्री कहां-कहां झंडा फहराएंगे इसकी लिस्ट आ चुकी है। सबसे बड़ा प्रोग्राम लुधियाना और फरीदकोट में होने वाला है। गवर्नर गुलाब चंद कटारिया लुधियाना में तिरंगा झंडा फहराएंगे। जबकि मुख्यमंत्री भगवंत मान फरीदकोट में तिरंगे झंडे को सलामी देंगे। इसके अलावा, मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सीएम भगवंत मान ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी। ये भी पढ़ें- पंजाब CM भगंवत मान ने अमित शाह से मांगी वित्तीय सहायता; इस काम में करेंगे खर्च  ये भी पढ़ें-  Punjab: जालंधर के नए मेयर बने AAP के विनीत धीर, पार्टी ने किया जीत का दावा


Topics:

---विज्ञापन---