---विज्ञापन---

पंजाब

लीची उत्पादकों की समस्याएं जल्द होंगी हल, पंजाब में बाग़बानी को प्रोत्साहित करने के लिए कैबिनेट मंत्री ने दी सख़्त हिदायतें

Punjab Horticulture Minister Chetan Singh Jodamajra: मंत्री चेतन सिंह ने किसानों की मांग को मानते हुए PSPCL के चीफ इंजीनियर सतिन्द्र शर्मा को हिदायत दी और हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिया है।

Author Published By : Pooja Mishra Updated: Dec 13, 2023 20:23

Punjab Horticulture Minister Chetan Singh Jodamajra, चंडीगढ़: पंजाब की मान सरकार बागबानी को बढ़ावा देने और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए लगातार अथक प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए बागबानी मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने गुरदासपुर और पठानकोट के लीची किसानों की परेशानी का समाधान निकालने के लिए अधिकारियों को हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिया है।

अधिकारियों को हिदायत

पंजाब भवन में बैठक की अध्यक्षता करते हुए कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने गुरदासपुर और पठानकोट के लीची किसानों की परेशानी का मुद्दा उठाया। किसानों की मांग थी कि लीची के बागों के लिए अप्रैल और मई के पीक सीजन में रात के समय 10 घंटे निरंतर बिजली सप्लाई दी जाए। मंत्री चेतन सिंह ने किसानों की मांग को मानते हुए PSPCL के चीफ इंजीनियर सतिन्द्र शर्मा को हिदायत दी और हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पंजाब में नशे और हथियारों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई

 कैबिनेट मंत्री का निर्देश

इसके अलावा कैबिनेट मंत्री ने जल संसाधन विभाग के सचिव चन्दर गेंद को निर्देश दिया कि वो सुनिश्चित बनाएं कि नहरों और माईनरों आदि की मरम्मत का काम समय पर पूरा हो जाए। ताकि गर्मियों के मौसम में लीची बागबानों को बिना किसी परेशानी नहरी पानी सप्लाई की जा सके। मंत्री ने कहा कि मार्च और अप्रैल के महीने में नहरी विभाग द्वारा नहरों की मरम्मत का काम शुरू करने से बाग़ों को नहरी पानी की सप्लाई नहीं मिलती, जिससे फल की पैदावार पर प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बागबानी विभाग की सिफ़ारिश पर बागबानों के लिए 500 से 1000 सोलर पम्पों की संख्या निर्धारित की जाए।

---विज्ञापन---

खर्चे घटाने में मदद

मंत्री जौड़ामाजरा ने वन विभाग के अधिकारियों को लीची के बागों के आस-पास कंटीली तार लगाने की योजना तैयार करने का भी निर्देश दिया। बाग़बानी मंत्री ने किसानों को कलस्टर बनाने और मिलजुलकर काम करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा इस तरह काम करने से उनको उपज के खर्चे घटाने में मदद मिलेगी।

First published on: Dec 13, 2023 07:48 PM

संबंधित खबरें