---विज्ञापन---

पंजाब

पंजाब के CM भगवंत मान बोले-दुनियाभर के इंडस्ट्रियलिस्ट कर रहे गुरु-पीरों की धरती का रुख

Punjab is Best Place for Industrialist, राजपुरा: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार को राजपुरा में 138 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्थापित हो रहा कैटल फीड प्लांट का नींव पत्थर रखा। इस दौरान सभा को संबोधन करते हुए सीएम मान ने कहा कि पशुओं के लिए फीट बनाने वाली दुनिया की […]

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Oct 1, 2023 20:25

Punjab is Best Place for Industrialist, राजपुरा: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार को राजपुरा में 138 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्थापित हो रहा कैटल फीड प्लांट का नींव पत्थर रखा। इस दौरान सभा को संबोधन करते हुए सीएम मान ने कहा कि पशुओं के लिए फीट बनाने वाली दुनिया की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में शामिल डी हियूज़ कंपनी पंजाब के राजपुरा में अपना प्लांट स्थापित करने जा रही है। 138 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस प्लांट से ऐसे किसानों को काफी फायदा होगा। इसके साथ ही राज्य के युवाओं के लिए नए रोजगार पैदा होंगे।

पंजाब में पहला बड़ा निवेश

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह नीदरलैंड की किसी एक कंपनी का पंजाब में पहला बड़ा निवेश है। उन्होंने कहा कि नीदरलैंड को विश्व भर में कृषि उत्पादों का सबसे बड़ा निर्यातक माना जाता है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह प्लांट पशुओं के लिए हरेक तरह के उत्पाद बनाऐगा, जिनमें कम्पाउंड फीड, कनस्टरेटस, बेस मिक्स और डेयरी मिनरल मिक्स शामिल हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: रील बना रहे 2 दोस्तों का फोन छीन कर भागे, लोगों ने पकड़ कर पीटा तो बोले- हम तो मजाक कर रहे थे

दुनिया भर के उद्योगपति कर रहे पंजाब का रुख 

राज्य सरकार की कोशिशों की वजह से दुनिया भर के अग्रणी उद्योगपति अब पंजाब का रुख कर रहे हैं। सीएम ने आगे कहा कि हमेशा से रिवायती फसलों की खेती कर रहे पंजाब और हरियाणा के किसान अब फसली विभिन्नता के लिए नये रास्तों की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के लोग अब बेहतर कमाई के लिए बाग़बानी, डेयरी, मुर्ग़ी पालन, मछली पालन, सूअर पालन जैसे कई नए पेशे की तरफ अपना रुख कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

पंजाब में मिलेगा ये सब कुछ 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब मौकों की धरती है और देश के विकास का प्रवेश द्वार है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया भर के कारोबारियों को पंजाब में निवेश करके बेहद लाभ होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि पंजाब अब देश के औद्योगिक केंद्र के तौर पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। पंजाब में कारोबारियों को व्यापार के लिए पूरी तरह से सांप्रदायिक सदभावना, उद्योगों के लिए अनुकूल अमन वाला माहौल मिलेगा। उन्होंने उद्योगपतियों से कहा कि उन्हें पंजाब में कारोबार और फ़ैक्टरियां बढ़ाने के लिए इस अनुकूल माहौल और बेहतरीन बुनियादी ढांचे, बिजली, हुनरमंद मानवीय साधनों और बेहतरीन औद्योगिक का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहिए।

First published on: Oct 01, 2023 08:25 PM

संबंधित खबरें