Punjab Lok Sabha Election: कांग्रेस ने पंजाब की चार और सीटों से प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। गुरदासपुर से सुखजिंदर सिंह रंधावा और श्री आनंदपुर साहिब से विजय इंदर सिंगला के नाम का ऐलान किया गया है। वहीं, खड़ूर साहिब से कुलबीर सिंह जीरा और लुधियाना से अमरिंदर सिंह बराड़ राजा वड़िंग को उतारा गया है।
इससे पहले लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी 13 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया था। लुधियाना से कांग्रेस से पूर्व मंत्री भरत भूषण आशू भी टिकट मांग रहे थे। इस बार लुधियाना से आप ने अशोक पराशर को टिकट दिया है। लुधियाना से पहले एमपी रहे रवनीत बिट्टू भाजपा में जा चुके हैं। वे दो बार यहां से सांसद बने थे। अब बिट्टू भाजपा की ओर से यहां कैंडिडेट बनाए गए हैं। वहीं, गुरदासपुर से सुखजिदंर रंधावा के मैदान में आने पर उनका मुकाबला अकाली दल के विरसा सिंह वल्टोहा से होगा।
Look at the candidate selection by #INC in #Punjab…#Ludhiana Lok Sabha- The candidate who deserve to get ticket of Bhatinda Lok sabha, is going to contest from Ludhiana Lok Sabha. INC should have given ticket to Bharat Bhushan Ashu/Hindu face in Ludhiana PC.#Anandpur sahib-…
---विज्ञापन---— Shashi S Singh 🇮🇳 (@Morewithshashi) April 29, 2024
इससे पहले कांग्रेस की ओर से छह लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया जा चुका है। चार सीटों पर विवाद की स्थिति यहां दिख रही थी। लेकिन इसके बाद 4 और सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं। पार्टी ने पिछले चुनाव में 8 सीटों पर जीत दर्ज करने के साथ ही 40 फीसदी वोट हासिल किए थे। पार्टी 2024 में अपना वोट बैंक बचाने का भरसक प्रयास करेगी।
पंजाब की पटियाला, जालंधर और संगरूर की सीटों पर काफी विवाद होने की बात सामने आई थी। वहीं, होशियारपुर और फरीदकोट सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान हो चुका है। कई सीटें ऐसी हैं, जहां कई-कई दावेदार थे। जिस कारण सहमति बनने में वक्त लगा।
आप से सांसद रहे धर्मवीर पटियाला से मैदान में
पटियाला कभी कांग्रेस का गढ़ कहलाता था। लेकिन अब कलह के कारण हाल ही में सांसद परनीत कौर भाजपा में चली गईं। अब कांग्रेस ने यहां से धर्मवीर गांधी पर भरोसा जताया है। वे पहले आप के टिकट पर यहां से जीत चुके हैं। लेकिन पार्टी के स्थानीय नेता उनको बाहरी बता रहे हैं। जिसके बाद स्थिति खराब हो सकती है।