---विज्ञापन---

पंजाब में इस स्कीम का 2.0 शुरू; सरकार इन लोगों को देगी 2.5 लाख रुपये

Pradhan Mantri Awas Yojana 2.0 in Punjab: जाब में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 लागू होने जा रही है। योजना के तहत प्रदेश के 2 लाख 50 हजार लोगों को घर दिया जाएगा।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Nov 19, 2024 15:25
Share :
Pradhan Mantri Awas Yojana 2.0 in Punjab

Pradhan Mantri Awas Yojana 2.0 in Punjab: पंजाब में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 लागू होने जा रही है, राज्य में इसी महीने यह योजना शुरू होगी। इसके तहत राज्य के 2.5 लाख लोगों को नए घर दिए जाएगे। अब सरकार ने इस योजना के तहत लोगों को मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि को भी बढ़ा दिया गया है। पंजाब में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत गरीब तबके के लोगों का इसका काफी फायदा होगा है। इस योजना के तहत प्रदेश के 2 लाख 50 हजार लोगों को घर दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 शुरू

पंजाब में इसी महीने शुरू होने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के आर्थिक सहायता राशि में बढ़ोतरी वाले प्रस्ताव को भी वित्त विभाग से हरी झंडी मिल गयी है। इस योजना के तहत पंजाब में लोगों को पहले 1,75,000 रुपये की सहायता दी जाती थी। इसमें 25 हजार रुपये पंजाब सरकार देती थी और 1,50,000 रुपये केंद्र सरकार दिया करती थी। वहीं अब लोगों को इस योजना के तहत 2.5 लाख रुपये मिलेंगे, जिसमें पंजाब सरकार 25000 रुपये की जगह 1 लाख रुपये देगी और केंद्र सरकार की ओर से 1.5 लाख रुपये दिए जाएंगे। योजना के तहत लाभार्थियों को 2 कमरे, 1 बाथरूम और 1 रसोईघर बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएंगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पंजाब के 19 जिलों के श्रमिक चौक पर लगे BOCW Board के कैंप, वर्कर्स को दी जाएगी सरकारी योजनाओं की जानकारी

इन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ

सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ के लिए कुछ पात्रता मानदंड निर्धारित किए हैं। लाभार्थियों को इन पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत उन लोगों को लाभ दिया जाएगा जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक है। इसके साथ ही उनके पास 45 वर्ग गज जमीन भी होनी चाहिए। इसके अलावा जिन लोगों को पिछले 5 वर्षों में केंद्र या राज्य की किसी अन्य योजना का लाभ नहीं मिला है, उन्हें सरकार द्वारा लाभ दिया जाएगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Nov 19, 2024 01:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें