TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

कलयुगी मां की शर्मनाक हरकत… इश्क में इतनी अंधी हुई कि कर दिया डेढ़ साल के बेटे का सौदा

Mother Sold Her Son in Bathinda: पुलिस ने महिला और उसके बॉयफ्रेंड समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज लिया और कार्रवाई शुरू कर दी है।

Mother Sold Her Son in Bathinda: पंजाब के बठिंडा से मां और बच्चे के अनमोल रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा महिला अपने बॉयफ्रेंड के प्यार में अंधी होकर अपने डेढ़ साल के बच्चे का सौदा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने महिला और उसके बॉयफ्रेंड समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज लिया और कार्रवाई शुरू कर दी है।

डेढ़ साल के बच्चे का सौदा

शादीशुदा महिला ने प्रेमी की मदद से हरियाणा के रहने वाले एक निःसंतान दंपत्ती को अपना डेढ़ साल का बच्चा बेच दिया। आरोप है कि महिला और उसके साथियों ने हरियाणा में रहने वाले इस पति-पत्नी को गुमराह करके 1,35,000 रुपए में बच्चे का सौदा तय किया था। यह भी पढ़ें: पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए CM की अरदास, गोल्डन टेंपल में पीली पगड़ी पहन जुटे मंत्री-विधायक और हजारों लोग

शादी/अवैध संबंध

जानकारी के अनुसार, धोबियाना बस्ती के रहने वाले भारत भूषण ने पुलिस को बताया कि साल 2018 में उसकी शादी ताजोके तहसील की रहने वाली सुखविंदर कौर से हुई थी। शादी के बाद उनके घर में 2 लड़को का जन्म हुआ है। पीड़ित ने आगे बताया कि इस दौरान उसकी पत्नी को गांव बीबीवाला के रहने वाले सुमनदीप सिंह से प्यार हो गया। दोनों के इस संबंध की वजह से अक्सर ही उनके घर में लड़ाई- झगड़ा हुआ करता था। इसी बीच एक दिन उसकी पत्नी सुखविंदर कौर अपने डेढ़ साल के बच्चे को लेकर प्रेमी के साथ भाग गई। इसी बात को लेकर पति भारत भूषण ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस की जांच/कार्रवाई

जांच के दौरान पता चला कि सुखविंदर कौर ने प्रेमी सुमनदीप सिंह और अपने बाकी साथियों के साथ मिलकर अपने बच्चे को 1,35,000 रुपए में हरियाणा के रहने वाले एक निःसंतान दंपत्ती को बेच दिया। जानकारी के अनुसार, दंपत्ती से बच्चे के सौदे को लेकर लेनदेन के लिए सुखविंदर कौर खुद गई थी। इस दौरान महिला ने प्रेमी सुमनदीप सिंह को अपना पति बताया था और उसने अनुबंध पर भारत भूषण के फर्जी साइन किए थे। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बच्चों को बरामद कर लिया है। महिलाऔर उसके बॉयफ्रेंड समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज लिया है। इस मामले में सहायक थानेदार सिविल लाइन जगतार सिंह ने बताया कि ये केस उच्च अधिकारियों की जांच के लिए महिला थाने में भेज दिया गया है।


Topics:

---विज्ञापन---