---विज्ञापन---

अमृतसर की दवा फैक्ट्री में कैसे लगी भीषण आग? जिसमें 4 जिंदगियां जलकर राख

Amritsar factory fire: पंजाब के अमृतसर में मजीठा रोड स्थित एक दवा फैक्ट्री में शुक्रवार अलसुबह आग लग गई। आग में 4 लोग जिंदा जल गए। जिसमें एक महिला भी शामिल है। मौके पर पहुंचे डीएसपी ने बताया कि गांव नाग कलां की फैक्ट्री में आग लगी है। 7 लोगों की हालत गंभीर है। झुलसे […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 6, 2023 11:19
Share :
Punjab News, Amritsar News

Amritsar factory fire: पंजाब के अमृतसर में मजीठा रोड स्थित एक दवा फैक्ट्री में शुक्रवार अलसुबह आग लग गई। आग में 4 लोग जिंदा जल गए। जिसमें एक महिला भी शामिल है। मौके पर पहुंचे डीएसपी ने बताया कि गांव नाग कलां की फैक्ट्री में आग लगी है। 7 लोगों की हालत गंभीर है। झुलसे सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी, यहां भीड़ जुट गई। घायल हुए लोगों के परिजन भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि लगभग 6 लोग लापता हैं, जो फैक्ट्री में आग लगने के बाद नहीं दिखे हैं। इन लोगों के परिजनों का कहना है कि वे काम से वापस घर नहीं लौटे। जिसके कारण उन लोगों को चिंता सता रही है। वे अपने लोगों के घर लौटने का वेट कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-महारानी एलिजाबेथ-II की हत्या के प्रयास में ब्रिटिश सिख को 9 साल की जेल, जलियांवाला बाग नरसंहार का लेना चाहता था बदला

लोगों का कहना है कि उनके बच्चे रोजाना की तरह फैक्ट्री में काम करने आए थे। लेकिन काम से वापस नहीं लौटे। लापता युवकों के घरवालों ने प्रशासन से उन्हें ढूंढने की गुहार लगाई है। लापता बच्चों के परिजनों का कहना है कि उन्हें फैक्ट्री में आग की सूचना मिली थी। लेकिन वे मौके पर तो आ गए, पर बच्चों का सुराग नहीं लगा है। वे अपने लोगों से फोन पर भी संपर्क नहीं कर सकते। क्योंकि फैक्ट्री में फोन लेकर आने की मनाही है। जिसके कारण लापता लोग फोन नहीं लेकर आते थे।

---विज्ञापन---

13 दमकल वाहनों ने पाया आग पर काबू

जैसे ही फायर ब्रिगेड को आग का पता लगा, तुरंत कई वाहन कंट्रोल करने के लिए स्पॉट पर आ गए थे। आग अलसुबह साढ़े 3 बजे लगी है। आग को काबू पाने में काफी दिक्कतें आई। फैक्ट्री में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण कई घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। यहीं नहीं, कई धमाकों की आवाज भी अंदर से सुनी गई। आग के कारण फैक्ट्री में रखा लाखों का माल जल गया है। आग बुझाने के लिए 13 दमकल वाहनों की मदद ली गई। फिलहाल मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 06, 2023 11:19 AM
संबंधित खबरें