TrendingVenezuelaimd weather forecastBMC Election

---विज्ञापन---

Punjab: लुधियाना में कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी

Punjab: लुधियाना में कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. कबड्डी प्लेयर गुरविंदर सिंह को मारने के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हरि बॉक्सर और आरजू बिश्नोई का नाम सामने आया है.

Photo Credit- Social Media

Punjab: पंजाब के लुधियाना में एक कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये वारदात लुधियाना जिले के समराला ब्लॉक में हुई, जहां कबड्डी प्लेयर गुरविंदर सिंह को मार दिया गया. जानकारी के मुताबिक, इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हरि बॉक्सर और आरजू बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर ली है. इसके पहले लुधियाना में अक्टूबर के महीने में भी एक कबड्डी प्लेयर की हत्या का मामला सामने आ चुका है.

किसने ली हत्या की जिम्मेदारी?

पंजाब में हुई कबड्डी प्लेयर की हत्या मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है. अनमोल बिश्नोई ने पहली बार सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली है. इसमें बिश्नोई गैंग के हरि बॉक्सर और आरजू बिश्नोई का नाम आया है. पोस्ट में लिखा कि हत्या करण मादपुर और तेज चक ने की है. बता दें कि ये हत्या पंजाब के लुधियाना जिले के समराला ब्लॉक में हुई है. इससे पहले 31 अक्टूबर 2025 को लुधियाना में कबड्डी प्लेयर तेजपाल की हत्या भी हुई थी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: पंजाब में कबड्डी खिलाड़ी की हत्या करने वाले आरोपी का एनकाउंटर, दूसरा गिरफ्तार

---विज्ञापन---

पोस्ट में और क्या लिखा?

बिश्नोई गैंग की तरफ से जो पोस्ट की गई उसमें धमकी दी गई है. लिखा गया कि 'बाबू समराला और उसके साथ वाले जो भी हमारे दुश्‍मनों का साथ दे रहे हैं वह कान खोलकर सुन लें, अगर तुम्‍हारे में जो भी मिला उसका भी यही हाल होगा. ये सभी के लिए एक चेतावनी है. जो लोग भी हमारे दुश्‍मनों का साथ दे रहे हैं या तो वो सुधर जाओ या फिर तैयार रहें, अगली गोली तुम्‍हारी.'

इसके पहले पंजाब के मानसा में फायरिंग हुई, जिसमें एक कबड्डी खिलाड़ी की मौत हो गई. गोली चलाने वाले लोग अज्ञात थे. हालांकि, हत्या के एक आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था.

ये भी पढ़ें: ड्रग्स के लिए बेच दिया बेटा, कबाड़ी से किया सौदा, घिनौने काम में बाप के साथ मां भी शामिल


Topics:

---विज्ञापन---