Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

पंजाब के मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया के हत्यारोपी का एनकाउंटर, दो पुलिसवाले भी घायल

Rana Balachoria murder accused encounter: पंजाब के मोहाली में कबड्डी प्रमोटर कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की हत्या के सिलसिले में एक बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. यह ऑपरेशन एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) मोहाली ने लालड़ू में लहली के पास किया. मारा गया बदमाश बदमाश राणा बलाचौरिया की हत्या में शामिल था.

firing in kabaddi match

Rana Balachoria murder accused encounter: पंजाब में कबड्डी खिलाड़ी की हत्या करने वाले एक बदमाश का मोहाली के लालड़ू में लहली के पास पुलिस एनकाउंटर हुआ है. दो दिन पहले मोहाली के सोहाना क्षेत्र के सेक्टर-82 स्थित मैदान में सोमवार शाम मशहूर कबड्डी प्रमोटर और खिलाड़ी कुंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. इसी मामले में पुलिस लगातार हमलावरों की तलाश में जुटी थी. यह ऑपरेशन एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) मोहाली ने लालड़ू में लहली के पास एनकाउंटर के दौरान एक बदमाश को ढेर कर दिया है. बदमाश राणा बलाचौरिया की हत्या में शामिल था. वहीं इस मुठभेड़ में दो पुलिस मुलाजिमों को भी गोली लगी है. घायल मुलाजिमों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस घटनास्थल पर जांच कर रही है

यह भी पढ़ें: पंजाब में कबड्डी प्लेयर राणा बलाचौरिया की हुई हत्या, बंबीहा गैंग ने ली हमले की जिम्मेदारी  

---विज्ञापन---

राणा बलाचौरिया की गोलियां मारकर की गई थी हत्या

गौरतलब है कि सोहाना क्षेत्र के सेक्टर-82 स्थित मैदान में सोमवार शाम मशहूर कबड्डी प्रमोटर और खिलाड़ी कुंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि राणा बलाचौरिया की हत्या गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का करीबी होने के चलते की गई. पुलिस के अनुसार राणा और जग्गू भगवानपुरिया के बीच कबड्डी टूर्नामेंटों को लेकर टाईअप था, इसे लेकर विरोधी गैंगों से रंजिश चल रही थी.

---विज्ञापन---

राणा बलाचौरिया की हत्या पूरी तरह सुनियोजित

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि राणा बलाचौरिया की हत्या पूरी तरह सुनियोजित थी. बाइक पर सवार होकर आए दो शूटरों ने सेल्फी लेने के बहाने राणा के पास पहुंचकर 30 बोर पिस्टल से उनके सिर में गोली मारी. हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भाग गए. शूटर की पहचान हरपिंदर सिंह सिंह के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी हरपिंदर सिंह की राणा बलाचौरिया की हत्या मामले में मुख्य भूमिका थी.

यह भी पढ़ें: ‘सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लिया’, कबड्डी खिलाड़ी के मर्डर के बाद इंटरनेट पर वायरल हुई ये पोस्ट


Topics:

---विज्ञापन---