---विज्ञापन---

पंजाब

जालंधर में कुत्ते ने 6 वर्षीय बच्चे को बेरहमी से नोचा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

जालंधर के टॉवर एंक्लेव में आवारा कुत्ते ने 6 वर्षीय बच्चे पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, घटना सीसीटीवी में कैद हुई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों की समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 5, 2025 16:25

जालंधर, नरेंद्र नंदन

जालंधर शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला वडाला चौक के अधीन टॉवर एंक्लेव का है, जहां एक आवारा कुत्ते ने 6 वर्षीय बच्चे पर बेरहमी से हमला कर दिया। यह भयावह घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाए।

---विज्ञापन---

घायल बच्चे की पहचान 6 वर्षीय सार्थिक के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सार्थिक गली में खड़ा था, तभी अचानक एक कुत्ता तेजी से उसकी ओर भागा और उस पर टूट पड़ा। बच्चा अपनी जान बचाने के लिए पास के एक घर के गेट तक भागा, लेकिन कुत्ता उसे जमीन पर गिराकर बेरहमी से नोचता रहा। बच्चे की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसे कुत्ते के चुंगल से छुड़ाया।

बच्चे की हालत

सार्थिक के पिता देवनाथ भाटिया ने बताया कि बच्चों को गली में खेलने से रोका नहीं जा सकता, लेकिन आवारा कुत्तों का बढ़ता खतरा चिंता का विषय बन गया है। उन्होंने बताया कि कुत्ते ने उनके बेटे की बाजू पर एक इंच से अधिक गहरे घाव किए हैं। घटना के बाद से बच्चा इतना डर गया है कि वह किसी से बात तक नहीं कर रहा था। परिजनों ने बच्चे को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने टिटनेस और रेबीज के टीके लगाए। अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि रोजाना करीब 50 लोग कुत्तों के काटने की घटनाओं को लेकर इलाज के लिए आ रहे हैं, जो हालात की गंभीरता को दर्शाता है।

---विज्ञापन---

स्थानीय प्रशासन का रिएक्शन

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सरपंच संगीता रानी से संपर्क किया। सरपंच तुरंत मौके पर पहुंचीं और घायल बच्चे के उपचार का व्यवस्था करवाया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आवारा कुत्तों को खाना देना बंद करें, जिससे इनकी गली-मोहल्लों में आवाजाही कम हो सके।

निवासियों की मांग

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में और भी गंभीर हादसे हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- ‘हिम्मत है तो भारत आकर दिखाए’, पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी को पंजाब पुलिस की चुनौती

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 05, 2025 03:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें