---विज्ञापन---

Holiday: पंजाब सरकार ने किया 19 सितंबर को छुट्टी का ऐलान, तमाम स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

Jain Samvatsari 2023, चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने आगामी 19 सितंबर को संवत्सरी उत्सव के लिए सरकारी छुट्टी की घोषणा कर दी है। इस दिन प्रदेश के तमाम स्कूल-कॉलेज और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। उधर, इस फैसले के लिए एसएस जैन सभा भगवंत मान सरकार की प्रशंसा करते हुए प्रदेश के लोगों को इस दिन मांसाहार […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 9, 2023 20:21
Share :

Jain Samvatsari 2023, चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने आगामी 19 सितंबर को संवत्सरी उत्सव के लिए सरकारी छुट्टी की घोषणा कर दी है। इस दिन प्रदेश के तमाम स्कूल-कॉलेज और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। उधर, इस फैसले के लिए एसएस जैन सभा भगवंत मान सरकार की प्रशंसा करते हुए प्रदेश के लोगों को इस दिन मांसाहार करने और परोसने से बचने की अपील की है।

गौरतलब है कि 19 सितंबर को जैन समाज का महान त्योहार संवत्सरी पड़ रहा है। समाज के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पंजाब की भगवंत मान सरकार ने इस विशेष दिन पर प्रदेश में सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है। सरकार के इस फैसले को जैन समाज ने सराहनीय बताया और मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

---विज्ञापन---

इस बारे में मीडिया से रू-ब-रू हुए एसएस जैन सभा माछीवाड़ा के प्रधान धर्मपाल जैन ने लोगों से महावीर स्वामी के संदेश ‘जियो और जीने दो’ पर अमल करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी जीभ के स्वाद के लिए जानवरों को नहीं मारने का प्रण लेना चाहिए, ताकि मांसाहार का पूरी तरह से त्याग किया जा सके। धर्मपल जैन और समाज के अन्य प्रबुद्ध लोगों ने सभी मांस, अंडा और मछली विक्रेताओं से अपील की है कि वो जैन समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए संवत्सरी के दिन (19 सितंबर) अंडे, मांस, मछली बेचने और परोसने से बचें और दुकानें पूरी तरह से बंद रखें।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Sep 09, 2023 08:21 PM
संबंधित खबरें