---विज्ञापन---

घर के दोष-रोग खत्म करने नाम पर 16 लाख के गहने ले उड़ा ढोंगी बाबा, जानिये कैसे बनाया बेवकूफ

Dhongi Baba Looting Jewelery, जालंधर: पंजाब के जालंधर में चोरी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है, ताजा मामला जिले के राजनगर का है। यहां एक ढोंगी बाबा ने बुजुर्ग दंपति को अपने जाल में फंसाकर लाखों के गहने लूट ले गया। बुजुर्ग दंपति का आरोप है कि ढोंगी बाबा ने उन्हें घर के […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Sep 14, 2023 15:04
Share :

Dhongi Baba Looting Jewelery, जालंधर: पंजाब के जालंधर में चोरी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है, ताजा मामला जिले के राजनगर का है। यहां एक ढोंगी बाबा ने बुजुर्ग दंपति को अपने जाल में फंसाकर लाखों के गहने लूट ले गया। बुजुर्ग दंपति का आरोप है कि ढोंगी बाबा ने उन्हें घर के सभी प्रकार दोष और रोग खत्म करने का वादा किया और करीब 16 लाख के गहने लूटकर फरार हो गया। दंपती ने बावा बस्ती खेल थाना में ढोंगी बाबा के खिलाफ लूट की शिकायत दर्ज करवाई है।

रोग-दोष खत्म कर दूंगा

बुजुर्ग महिला की पहचना मनजीत कौर के रूप में हुई है। मनजीत कौर ने पूरी वारदात के बारे में बताते हुए कहा कि वो बैंक से पैसे निकलकर वापस लौट रही थी। उसी वक्त ढोंगी बाबा समेत कुछ लोग उनके पीछे लग गए। ढोंगी बाबा के साथ एक महिला भी थी जो उनके काफी गुणगान कर रही थी। मनजीत कौर के मुताबिक ये लोग पीछा करते हुए उनके घर तक आ गए। इसके बाद जैसे ही दंपती के घर में गए। इसके बाद ढोंगी बाबा घर बाहर चिल्लाते हुए कहने लगे कि वो घर के सबही प्रकार के रोग-दोष खत्म कर देंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भर पाए हैं तो जल्दी करें, 30 सितंबर तक पा सकते हैं इतनी छूट

पोटली में सारे गहने डाल दो

इसके बाद ढोंगी बाबा के झांसे में आकर महिला ने उसे घर में घुसा लिया। घर में जाने के बाद बाबा ने झाड़-फूंक करना शुरू कर दिया। इस दौरान ढोंगी बाबा ने दंपती को अपने विश्वास में लेकर उन्हें एक सफेद पोटली देते हुए कहा कि घर में जीतने भी गहने है वह सारे इस पोटली में डाल दो। इन गहनों को यही बैठे-बैठे डबल कर दूंगा। इसके बाद दंपती ने अपनी बूह के सारे गहने बाबा की पोटली में डाल दिए। बस फिर क्या था गहने पोटली में आते ही बाबा की झाड-फूंक का अंतिम पाठ शुरू हुआ। झाड-फूंक करते हुए बाबा घर से बाहर निकल गया और अपना भेष बदलकर अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गया।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Sep 14, 2023 03:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें