---विज्ञापन---

परिवार के साथ बैठी नाबालिग लड़की पर कुल्हाड़ी लेकर टूट पड़ा चचेरा भाई, फिर…

Cousin Brother Attack on Sister with Axe, लुधियाना: लुधियाना के बाड़ेवाल रोड पर स्थित एक क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक भाई ने अपनी चचेरी बहन की धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया है, और उसके बाद खुद की गर्दन भी काट ली। वहीं, परिवार वाले भी इस […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Sep 4, 2023 18:54
Share :

Cousin Brother Attack on Sister with Axe, लुधियाना: लुधियाना के बाड़ेवाल रोड पर स्थित एक क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक भाई ने अपनी चचेरी बहन की धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया है, और उसके बाद खुद की गर्दन भी काट ली। वहीं, परिवार वाले भी इस घटना से हैरान है। फिलहाल दोनों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। आसपास के लोग भी राकेश के अपनी चचेरी बहन पर किए इस हमले से स्तब्ध हैं। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

अचानक किया जानलेवा हमला

परिवार वाले इस हमले के बाद कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। किसी को नहीं पता कि आखिर राकेश ने ऐसा क्यों किया? संध्या भी इस महले से बिल्कुल अचेत थी। हमले के समय संध्या अपने परिवार के साथ बैठी हुई थी, तभी अचनाक से गुस्साए राकेश ने कुल्हाड़ी से अपनी चचेरी बहन पर हमला शुरू कर दिया। परिवारों वालों ने राकेश को रोकने की काफी कोशिश की। लेकिन उसके दिमाग में मौत का तांडव सवार था, वो रूका नहीं। चचरी बहन संध्या को अधमरा के करने के बाद उसने तेजधार हथियार स्वयं की गर्दन पर भी चला दिया, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों के खून से घर का फर्श लाल हो गया। घायल अवस्था में ही पड़ोसियों द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें:  सोनू सूद ने जताई पंजाब के हालात पर चिंता, बाद में डीजीपी ने कहा ‘Thank You’

ये है मामला  

जानकारी के मुताबिक दोनों की उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि नाबालिक के बयानों के बाद ही कुछ कहा नहीं जा सकता है। आसपास के लोग इस हमले से डरे हुए हैं, उनका कहना वह इतना निर्दयी हो चुका था कि बहन चीख रही थी और वह लगातार मारता रहा, जब तक चीख शांत नहीं हो गई तब तक वह कुल्हाडी से वार करता ही रहा। पड़ोसी बताते हैं कि उसने हमला इतनी तेज गति से किया कि संध्या के समझने से पहले ही वह लहूलुहान हो चुकी थी। हथियारबंद होने के कारण पड़ोसी भी उसके नजदीक जाने से डर रहे थे। जब उसने खुद पर वार करके खुद को भी अधमरा कर लिया तब पड़ोसी दोनों के नजदीक गए, लेकिन तब तक दोनों के ही शरीर से काफी रक्त बह चुका था। पड़ोसियों की साहयता से ही दोनो को टेम्पो में डालकर अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल दोनों की उपचाराधीन हैं।

बहन रुचिका ने की थी रोकने की कोशिश

राकेश के हमले के दौरान संध्या की बहन रुचिका ने अपनी बहन को हमले से बचाने की कोशिश की थी, लेकिन राकेश ने वार इतनी तेज गति से किया कि संध्या जमीन पर गिर गई और लहूलुहान हो गया था। रूचिका चाहकर भी अपनी बहन को बचा नहीं पाई।

क्या बोल चौकी इंजार्ज

रघुनाथ इन्कलेव के चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार ने बताया कि मामले फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, दोनों के ही होश में आने का इंतजार किया जा रहा है। दोनों के बयान के बाद ही जांच आगे बढ़ गई।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Sep 04, 2023 06:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें