TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

मैंने आपका बहुत नुकसान कराया, मुझे माफ करना मम्मी-पापा…लिखा कर, मौत को गले लगाया

College Student Commit Suicide: पंजाब के चंडीगढ़ के एसडी कॉलेज 32 से अत्महत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। चंडीगढ़ के इलाके उस वक्त खलबली मच गई जब यहां एसडी कॉलेज 32 के एक छात्र का शव उसके कमरे में मिला। छात्र के शव के पास एक सुसाइड नोट मिली जिसमें […]

College Student Commit Suicide: पंजाब के चंडीगढ़ के एसडी कॉलेज 32 से अत्महत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। चंडीगढ़ के इलाके उस वक्त खलबली मच गई जब यहां एसडी कॉलेज 32 के एक छात्र का शव उसके कमरे में मिला। छात्र के शव के पास एक सुसाइड नोट मिली जिसमें लिखी बाते किसी के भी दिल को पिघला देंगी। पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस केस दर्ज मामले की गहराई से जांच कर रही हैं।

छात्र करता था B.Sc IT की पढ़ाई

मृतक छात्र की पहचान राहुल के रूप हुई है, जो मूलरूप से उत्तराखंड के ऋषिकेश का निवासी था। चंडीगढ़ के एसडी कॉलेज 32 में राहुल B.Sc IT की पढ़ाई कर रहा था। परिवार के अनुसार गुरुवार वो उन्होंने कई बार राहुल को फोन किया जिसका राहुल ने एक बार भी जवाब नहीं दिया। इसके बाद शुक्रवार की सुबह भी घरवालों ने राहुल के मोबाइल पर कई बार फोन किया था, लेकिन सुबह भी राहुल ने एक भी कॉल का जवाब नहीं दिया। इसके बाद घबराए घरवालों ने राहुल के पड़ोसी को उसे देखने के लिए कहा। पड़ोसी ने बाहर से कमरे के दरवाजे को खटखटाया और राहुल को आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। यह भी पढ़ें: भाई से होता था लड़ाई-झगड़ा, दोस्त पर शक था भड़काने का; ऐसे लगाया ठिकाने, 22 दिन बाद खुला मौत का राज

छात्र की मौत को संदिग्ध मान रही पुलिस

इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी, पुलिस जब दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो देखा कि राहुल का शव बेड पर पड़ा हुआ है और फंदा टूटा हुआ है। इसके अलावा पुलिस को राहुल के शव के पास से एक सुसाइड नोट जिसमे लिखा हुआ था कि "मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना, मैं आपके जैसा नहीं बन पाया। मैंने आपके ज्यादा पैसे खर्च कर दिए।" पुलिस इस नोट की हैंडराइटिंग की पुलिस फारेंसिक जांच करवाएगी। फंदा टूटा मिलने की वजह से पुलिस छात्र की मौत को संदिग्ध मान रही है।


Topics:

---विज्ञापन---