---विज्ञापन---

भाई से होता था लड़ाई-झगड़ा, दोस्त पर शक था भड़काने का; ऐसे लगाया ठिकाने, 22 दिन बाद खुला मौत का राज

 Murder Mystery Revealed After 22 Days: पंजाब पुलिस पिछले 22 दिनों लुधियाना के एक नाले में मिली लाश के कातिल को ढूंढ रही थी। हत्या की वारदात को देखते ही देखते 22 बीत गए, जिसके बाद इस हत्या पर से पर्दा हटा। पुलिस ने इस मामले में जूस का ठेला लगाने वाले दो व्यक्ति को […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 7, 2023 14:04
Share :

 Murder Mystery Revealed After 22 Days: पंजाब पुलिस पिछले 22 दिनों लुधियाना के एक नाले में मिली लाश के कातिल को ढूंढ रही थी। हत्या की वारदात को देखते ही देखते 22 बीत गए, जिसके बाद इस हत्या पर से पर्दा हटा। पुलिस ने इस मामले में जूस का ठेला लगाने वाले दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इनसे आरोपी पहले ई-रिक्शा चलाता है। पुलिस को शक न हो इसलिए आरोपी ने फिल्मी तरीके का इस्तेमाल करते हुए अपना कारोबार बदल लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

हत्या के बाद बदला कारोबार

जानकारी के अनुसार, आरोपी काली सड़क का रहने वाला है। आरोपी ने युवक की हत्या कर उसके हाथ बांध ई-रिक्शा में लाद नाले में फेंका था। मृतक की पहचान लिलान के तौर में हुई है। वहीं, आरोपी की पहचान विकास के रूप में हुई है। हत्या करने के बाद आरोपी विकास ने बेहद चलाकी से अपना कारोबार बदल लिया है ताकी पुलिस को उस पर कोई शक न हो। आरोपी ने हत्या के तुरंत बाद ही ई-रिक्शा चलाना छोड़ दिया और जूस का ठेला लगा लिया।

---विज्ञापन---

भाइयों के बीच तनाव 

बताया जा रहा है कि आरोपी का दूसरा साथी धर्मेंद्र पहले से ही जूस ठेला लगाता है। धर्मेंद्र का भाई लिलान (मृतक) के साथ रहता था। धर्मेंद्र का भाई अपनी कमाई का एक भी पैसा उसे नहीं देता था। इसको लेकर दोनों भाइयों के बीच हमेशा तनाव रहता था। धर्मेंद्र को शक था कि लिलान उसके भाई को उसके खिलाफ भड़काता है।

यह भी पढ़ें: HIV-AIDS पर बनी यह फिल्म समाज के मुंह पर चाटा, आखिरी 15 मिनट रुला देंगे, YouTube पर देखें फ्री

---विज्ञापन---

शातिर आरोपी  

इसी वजह से उसने विकास के साथ मिल लिलान की हत्या का प्लान बनाया और उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी धर्मेंद्र इतना शातिर था कि हत्या के बाद पुलिस स्टेशन के चक्कर काटकर लिलान के कातिल का पता लगवाता था। इसके अलावा धर्मेंद्र अक्सर परिवार के लोगों के साथ मिलकर लिलान को ढूंढने का नाटक भी करता था, ताकी किसी वो उस पर शक न हो।

ऐसे खुला हत्या का राज

लिलान के लिए धर्मेंद्र की इतनी फिक्र को देखते हुए उसके परिवार को उस पर शक हुआ। एक दिन उन्होंने धर्मेंद्र को बताया कि उन्होंने लिलान के लापता होने की शिकायत ACP से कर दी है। अब इस मामले में पुलिस तेजी से काम करेगी और जल्द -जल्द से आरोपी को पकड़ लेगी। इससे धर्मेंद्र डर गया और हत्या की सारी कहानी लिलान के परिवार के सामने सुना दी।

मैंने नहीं, उसने मारा 

धर्मेंद्र ने बताया कि लिलान को उसने नहीं मारा है। उसका कातिल विकास है जो काली सड़क का रहने वाला है। धर्मेंद्र ने ये भी बताया कि विकास ने ही लिलान की लाश को ई-रिक्शा में लाकर नाले में फेंका है। धर्मेंद्र के बयान के बाद पुलिस ने गंदे नाले की तलाशी करवाई और लिलान का शव बरामद किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, मामला दर्ज कर लिया है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Oct 07, 2023 02:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें