Punjab News : पंजाब ने टीचरों के अच्छे दिन आ गए है। पंजाब की मान सरकार ने प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त और मजबूत बनाने के लिए दिन-रात कार्य कर रही है। उसी का परिणाम है कि नए साल पर आयोजित प्रोग्राम में सीएम मान ने 4 हजार टीचरों को जॉइनिंग लेटर दिए।
इस प्रोग्राम में शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस, पीएयू के वाइस चांसलर डा. सतबीर सिंह गोसल के अलावा लुधियाना के सभी विधायक मौजूद थे।
और पढ़िए –पंजाब CM भगवंत मान का बड़ा कदम, नशा तस्करों की संपत्ति कुर्क करने का आदेश
शिक्षा मंत्री ने दी शुभकामनाएं
प्रोग्राम में सूबे के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस सभी नियुक्त अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने पंजाब को शिक्षा के क्षेत्र में नंबर 1 बनाने की बात भी कहीं। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति रहे अब्राहम लिंकन के एक लेटर को साझा कर बताया कि किस प्रकार एक स्कूल से इंसान का निर्माण होना चाहिए।
साढ़े नौ माह में लक्ष्य पूरा किया
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने साल में 25 हजार नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन इस लक्ष्य को साढ़े नौ माह में पूरा कर लिया गया। उन्होंने कहा कि अभी कई शिक्षक व मुलाजिम कच्चे हैं, जिन्हेंं आने वाले कुछ माह में पक्का किया जाएगा। इनमें कोरोना वर्कर, ईटीटी, पीटी टीचर, डीपी टीचर, कंप्यूटर टीचर और अन्य विभागों से संबंधित हैं।
और पढ़िए –मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी से मिले यूपी CM योगी आदित्यनाथ, इन मुद्दों पर हुई बात
6 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि पंजाब की शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए 6 हजार शिक्षकों की और भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस भर्ती को भी जल्द से जल्द से पूरा किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में मान सरकार द्वारा भर्ती किए अध्यापाकों की संख्या 10 हजार हो गई।
प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर चलाई जाएगी बसें
सीएम मान ने प्राइवेट स्कूलों की तरह ही सरकारी स्कूलों के लिए भी बसें चलाने की बात कह चुके हैं। सीएम मान ने यह बात पहली बार पीटीएम मीटिंग के दौरान कहीं थी।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें