TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Punjab: राज्य चुनाव आयुक्त से AAP प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, आचार संहिता को लेकर की ये मांग

Code Of Conduct Strictly Enforced: चुनाव आचार संहिता को सख्ती से लागू करने के साथ उम्मीदवारों को समय पर एनओसी जारी करने की वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने मांग की है। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।

punjab Finance Minister Harpal Cheema
Code Of Conduct Strictly Enforced: आम आदमी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब राज्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की और पंचायत चुनाव में आचार संहिता को सख्ती से लागू करने की मांग की। साथ ही जिन पंचायतों में बोली लगाकार पंचायतें चुनने के मामले सामने आए हैं, उनमें सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।   वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि उन्होंने चुनाव आचार संहिता को सख्ती से लागू करने के साथ उम्मीदवारों को समय पर एनओसी जारी करने की मांग की है। इसी के साथ ही जो गांव बड़े है वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है, क्योंकि मतगणना के दौरान कई पंचायतों में कर्मचारियों को रात भी हो जाती है। इसके साथ ही सेंसिटिव बूथ पर भी सुरक्षा बढ़ाने की अपील की है। चीमा ने कहा कि राज्य चुनाव आयुक्त ने भरोसा दिया है कि वह डीजीपी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक करने जा रहे हैं। साथ ही अन्य मामलों में भी सख्त कारवाई की जाएगी। ये भी पढ़ें-  पंजाब में चलती बस का ब्रेक फेल होने से 4 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जताया दुख ये भी पढ़ें-  पंजाब CM भगवंत मान के नए कैबिनेट मंत्री ने बुलाई बागवानी विभाग की बैठक, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश


Topics:

---विज्ञापन---