TrendingMaharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024IND vs NZdiwali 2024

---विज्ञापन---

जान की परवाह भी नहीं करते पाकिस्तानी तस्कर; हेरोइन की 29 KG के साथ BSF ने 2 धरे, तैरकर आ रहे थे दोनों

फिरोजपुर: देश का सरहदी क्षेत्र सतलुज दरिया की बाढ़ की वजह से त्राहि-त्राहि कर रहा है, लेकिन दूसरी ओर सरहद पार के तस्कर इन हालात में भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे। इसी बीच फिरोजपुर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने दो पाकिस्तानी तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनसे हेरोइन के 26 […]

फिरोजपुर: देश का सरहदी क्षेत्र सतलुज दरिया की बाढ़ की वजह से त्राहि-त्राहि कर रहा है, लेकिन दूसरी ओर सरहद पार के तस्कर इन हालात में भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे। इसी बीच फिरोजपुर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने दो पाकिस्तानी तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनसे हेरोइन के 26 पैकेट बरामद किए गए हैं, जिनका वजह 29 किलो 260 ग्राम है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी तस्कर हेरोइन की इतनी बड़ी खेप को अपनी जान जोखिम में डालकर बाढ़ के पानी में तैरते हुए लेकर आ रहे थे। घुसपैठ रोकने की कोशिश में BSF ने फायरिंग की तो इसमें एक तस्कर घायल भी हो गया।
    • फिरोजपुर जिले में सीमा सुरक्षा बल की जोगिंदर सिंह पोस्ट के पास सोमवार अलसुबह पौने 3 बजे की है घटना

यह भी पढ़ें: पंजाब में नरमे की फसल पर गुलाबी सुंडी के हमले ने बढ़ाई टेंशन, अफसरों को शनिवार-इतवार को भी नहीं मिलेगी छुट्टी घटना ममदोट इलाके के गांव गट्टी मत्तड़ में पड़ती सीमा सुरक्षा बल की जोगिंदर सिंह पोस्ट के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार अलसुबह 2 बजकर 45 मिनट पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों को पाकिस्तान की तरफ से हलचल महसूस हुई। इसके बाद जब फायरिंग की गई तो इसमें एक तस्कर घायल हो गया। बाद में इन्हें गिरफ्तार करके इस संबंध में पंजाब पुलिस को जानकारी दे दी गई है। इस बारे में पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बताया कि सरहद पर सीमा सुरक्षा बल ने सोमवार को दो पाकिस्तानी तस्करों को हेरोइन की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन में बीएसएफ की 182 बटालियन के साथ पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने काम करते हुए सीमा पार की साजिश को नाकाम कर दिया।

फरीदकोट के GGSMCH में भर्ती हैं तस्कर

उन्होंने बताया कि हाथ में गोली लगने की वजह से घायल तस्कर और उसके दूसरे साथी को फिलहाल फरीदकोट स्थित गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनसे उपचार के बाद पूछताछ की जाएगी कि नशे की यह खेप इन्हें कहां पहुंचानी थी। साथ ही सीमा सुरक्षा बल की तरफ से इलाके में सर्च अभियान चलाकर सुनिश्चित किया जा रहा है कि कहीं और नशा तो तस्करों ने छिपाकर नहीं रखा है। और पढ़ें: सिनेमा पर गदर मचा रहे सन्नी देओल से हजारों लोग निराश, कहा-सबके सुपरस्टार हमारे लिए फ्लॉप साबित उधर, यह बात भी ध्यान देने वाली है कि ऐसा पहली नहीं हुआ है। पाकिस्तान की तरफ से अक्सर तस्करी की ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। बीते दिनों काउंटर इंटेलिजेंस ने 23 जुलाई को 20 किलो, 6 अगस्त को दो विभिन्न स्थानो से 77 किलो हेरोइन के अलावा हथियारो के जखीरे सहित 4 भारतीय तस्करों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 16 अगस्त को ज्वाइंट ऑपरेशन में तीन किलो हेरोइन बरामद की थी। <>


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.