---विज्ञापन---

बर्दाश्त नहीं हुई् जुदाई, पत्नी ने मायके से लौटने से किया इनकार तो पति ने गुस्से में दे दी जान

Man Commit Suicide In Amritsar:खबर पंजाब के अमृतसर से है। जहां शादीशुदा युवक ने अपनी पत्नी के मायके से वापस न आने से दुखी होकर सल्फास खाकर अपनी जान दे दी। कुछ साल पहले मृतक की शादी अमनदीप से हुई थी। दोनो पति- पत्नि के बीच में अक्सर विवाद होता रहता था। एक दिन अमनदीप […]

Edited By : Swati Pandey | Updated: Sep 23, 2023 16:34
Share :
Punjab news, Amratsar news, Hindi news, local news, Crime news

Man Commit Suicide In Amritsar:खबर पंजाब के अमृतसर से है। जहां शादीशुदा युवक ने अपनी पत्नी के मायके से वापस न आने से दुखी होकर सल्फास खाकर अपनी जान दे दी। कुछ साल पहले मृतक की शादी अमनदीप से हुई थी। दोनो पति- पत्नि के बीच में अक्सर विवाद होता रहता था। एक दिन अमनदीप और मृतक सतनाम के बीच कहासुनी हो गयी, जिसके चलते अमनदीप अपने मायके आ गई। 19 सितंबर को मृतक सतनाम अपने एक दोस्त के साथ अपनी पत्नी के मायके पंहुचा। उसने पत्नी को घर चलने को कहा, लेकिन अमनदीप ने घर जाने से इंकार कर दिया, तो अमनदीप ने उसे धमकाया और डराने के लिए जेब में रखी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दी।

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गयें, लोगों को देख सतनाम अपने दोस्त की गाड़ी पर बैठकर मौके से फरार हो गया। इसी बीच रास्ते में सतनाम ने अपनी जेब से सल्फास की गोलियां निकाली और खा ली। आनन- फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, कुछ देर बाद उसे होश आ गया, तो डॉक्टर ने उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। रास्ते में जाते वक्त सतनाम की मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही मृतक सतनाम और उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी की जांच कर रही है।

---विज्ञापन---

पत्नी ने साथ जाने से किया इंकार

मृतक सतनाम की पत्नी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उसके और सतनाम के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। अक्सर विवाद होने की वजह से अमनदीप परेशान होकर अपने मायके आ गई । 19 सितंबर की शाम । 19 सितंबर की शाम करीब 6:30 बजे वह अपनी बहन और मां के साथ घर के आंगन में बैठी थी। इसी बीच उसका पति सतनाम अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर आया। और कहा कि घर चलो। जब उसने घर जाने से मना कर दिया तो उसे डराने के लिए उसके पति ने हवाईफायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गये। लोगों को आता देख सतनाम अपने दोस्त के साथ बाइक में बैठकर फरार हो गया।

रास्ते में खाई सल्फास की गोलियां

अमनदीप ने सतनाम के साथ जाने से इंकार किया, तो उसने पत्नी को डराने के लिए सतनाम ने हवाईफायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गये। लोगों को आता देख सतनाम अपने दोस्त के साथ बाइक में बैठकर फरार हो गया। इसी बीच सतनाम ने अपनी जेब में से सल्फास की गोलियां निकाली और खा ली । कुछ देर बाद ही वह बेहोश हो गया। आनन फानन में उसे पास के सरकारी अस्पताल बाबा बकाला ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण उसे अमृतसर रेफर कर दिया गया।

---विज्ञापन---

रास्ते में ही उसके पति की मौत हो गई। मौके पर पंहुची थाना मेहता की पुलिस ने सतनाम के पास से न एक अवैध पिस्तौल, जिंदा कारतूस, एक चाकू और सल्फास की डिब्बी बरामद की है। पुलिस ने मृतक सतनाम सिंह और उसके अज्ञात साथी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी।

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Sep 23, 2023 04:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें