Punjab Amritsar Mayor Election Result : दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। राजनीतिक दलों ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ी खुशखबरी मिली। पंजाब के अमृतसर में आप ने मेयर चुनाव जीत लिया।
अमृतसर मेयर चुनाव का सोमवार को नतीजा आया, जिसमें आम आदमी पार्टी ने अपना परचम लहराया। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जितेंद्र सिंह भाटिया अमृतसर के मेयर चुने गए। प्रियंका शर्मा अमृतसर की सीनियर डिप्टी मेयर तो अनीता रानी डिप्टी मेयर बनीं।
यह भी पढ़ें : Video: पंजाब की सड़कों पर उतरे ‘यमराज’, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से बोले- मान जाओ नहीं तो ऊपर ले जाऊंगा
लुधियाना और जालंधर में भी AAP का कब्जा
इससे पहले मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी को लुधियाना और जालंधर में जीत मिली थी और अमृतसर पर भी कब्जा हो गया। आपको बता दें कि 85 वार्ड वाले अमृतसर में किसी भी पार्टी को मेयर चुनाव में 46 पार्षदों का बहुमत चाहिए था।
यह भी पढ़ें : स्कॉर्पियो ने ढाई साल की मासूम बच्ची को कुचला, मौके पर तोड़ा दम, पंजाब के बरनाला में हादसा
बीजेपी ने आप पर लगाया बड़ा आरोप
आपको बता दें कि अमृतसर में 36 दिन पहले नगर निगम का चुनाव हुआ था। 40 सीटों पर जीत हासिल कर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई थी। इसके बाद भी आम आदमी पार्टी ने मेयर का चुनाव जीत लिया। इसे लेकर बीजेपी ने किसी को भी समर्थन नहीं देने का ऐलान किया और विपक्ष में बैठने का फैसला लिया। अमृतसर जिले के बीजेपी अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू ने आरोप लगाया कि मेयर चुनाव में सत्तापक्ष ने संविधान की धज्जियां उड़ाईं। पार्षदों की खरीद फरोख्त की गई और पुलिस की मशीनरी का दुरुपयोग किया गया।